सेंट्रल रेलवे (WCR) ने जॉब का सुनहरा अवसर दिया है. WCR ने अपरेंटिस के कुल 716 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार WCR की ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in">https://wcr.indianrailways.gov.in/">wcr.indianrailways.gov.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन देने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक है. इसे भी पढ़े : बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंक
ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
महत्वपूर्ण तिथियां
कैंडिडेट अपरेंटिस पदों के लिए 26 मार्च 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़े :ISRO">https://lagatar.in/isro-has-given-vacancy-to-other-positions-including-lab-technician-apply-this-way/42018/">ISROमें लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
पोस्ट डिटेल
पदों के नाम | पदों की संख्या |
इलेक्ट्रीशियन | 135 |
फिटर | 102 |
वेल्डर | 43 |
पेंटर | 75 |
कारपेंटर | 73 |
प्लम्बर | 58 |
ब्लैकस्मिथ | 63 |
वायरमैन | 50 |
कंप्यूटर प्रोगामिंग असिस्टेंट | 10 |
मशीनिस्ट | 5 |
टर्नर | 2 |
लैब असिस्टेंट | 2 |
ड्राफ्टमैन | 5 |
कुल पदों की संख्या | 716 |
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए 170 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
- एससी/एसटी और महिला उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं.
क्वालिफिकेशन डिटेल
- अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए.
- कैंडिडेट संबंधित ट्रेड ITI से उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा
- अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट की आयु 15 से 24 साल के बीच होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी.
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार www.apprenticeshipindia.org">https://apprenticeshipindia.org/">www.apprenticeshipindia.org
पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. - इसके बाद उम्मीदवार WCR की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in">https://wcr.indianrailways.gov.in/">wcr.indianrailways.gov.in
पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर दी वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Leave a Comment