Search

पश्चिम चंपारण: प्रेमिका की हत्या के आरोप में हनीमून पर निकला युवक गिरफ्तार

West Champaran: पुलिस ने प्रेमिका की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पप्पू को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है. हत्या का आरोप बगहा के भैरोगंज के सिरसिया निवासी पप्पू पर लगा है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पप्पू का एक युवती के साथ काफी समय से अफेयर  था. इसी बीच एक सप्ताह पहले युवक ने कहीं और शादी करने का फैसला किया. इसकी जानकारी जब प्रेमिका को मिली तो वह उसके घर पहुंच गयी. युवक उसे ले गया और हत्या कर दी. इसके अगले दिन ही उसने किसी और से शादी भी कर ली. हत्या के बाद युवक हनीमून मनाने उत्तर प्रदेश चला गया. इसे भी पढ़ें-   IOC">https://lagatar.in/ioc-session-2023-in-india-india-to-host-olympic-committee-session-pm-modi-expressed-happiness/">IOC

Session 2023 In India: ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी भारत को, PM मोदी ने खुशी जतायी     

उत्तर प्रदेश के पडरौना से किया गिरफ्तार

दूसरी तरफ प्रेमिका के परिजनों ने युवती के गायब होने की शिकायत थाने में की. पुलिस ने तब खोजबीन शुरू कर दी. युवक की मां को पकड़कर पूछताछ किया तो उसका पता बता दिया. पुलिस उसे खोजते हुए उत्तर प्रदेश के पडरौना पहुंची और गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में युवक ने पूर्व प्रेमिका की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर मृतका का शव पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद किया. महिला थाना अध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि गायब युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें-  UP">https://lagatar.in/up-election-pm-modi-attacked-on-samajwadi-party-by-mentioning-ahmedabad-blast-case-said-they-had-given-return-gift-to-terrorists/">UP

Election : पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर सपा को घेरा, आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देनेवाली पार्टी        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp