New Delhi : भारत और वेस्टदइंडीज के बीच 2 अक्टूाबर से दो मैचों की सीरीज शुरू होगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्टभ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेीडियम में खेला जाएगा.
वेस्ट्इंडीज को भारत के खिलाफ सीरीज से पहले जोरदार झटका लगा है. तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोटिल होने के कारण आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट वेस्टजइंडीज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी.
बता दें कि शमार जोसेफ की जगह 22 साल के जोहान लाइने को वेस्टइइंडीज टीम में शामिल किया गया है. बारबाडोस के ऑलराउंडर ने अब तक अपने करियर में 19 फर्स्ट क्लाेस मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंदने 32 पारियों में 495 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.
जोहान लाइने की अपनी गेंदबाजी से ज्याकदा प्रभावित किया. उन्हों ने फर्स्टह क्ला स करियर में 22.28 की औसत से कुल 66 विकेट चटकाए. वो चार बार एक पारी में पांच विकेट ले चके हैं.
संभावना जताई जा रही है कि शमार जोसेफ की वापसी जल्द् ही होगी. वो बांग्ला देश के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज तक फिट हो जाएंगे. वेस्टोइंडीज की टीम 18 अक्टू बर से बांग्लारदेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी.
बता दें कि भारतीय दौरे पर वेस्ट इंडीज की टीम दो मैचों की टेस्टे सीरीज में हिस्सां लेगी. पहला टेस्टं 2 अक्टूरबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेिडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 10 अक्टूकबर से दिल्लीम के अरुण जेटली स्टे डियम पर दूसरे टेस्टद में भिड़ेंगी.
Leave a Comment