Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2019-21 के अंतिम आमसभा का आयोजन रविवार को रविंद्र भवन में किया गया. आम सभा में लगभग सभी पदाधिकारी और कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे. लगभग 100 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. सदस्यों से सत्र 2021-23 के लिए सदस्यता नवीनीकरण शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया गया. 2 साल के कार्यकाल में संस्था द्ववारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी सदस्यों को महासचिव कुणाल सराफ ने सभा में समक्ष प्रस्तुत किया. वहीं 2 साल का आय-व्यय ब्योरा कोषाध्यक्ष शंभू पीरोजिया के द्वारा पेश किया गया. जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. आम सभा आरंभ होने से पहले कोरोना काल में दो कार्यकारिणी सदस्य और सदस्यों के परिजनों के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद अध्यक्ष का स्वागत भाषण उपाध्यक्ष अभिषेक दोदराजका के द्वारा प्रस्तुत किया गया.
राकेश बुधिया-पुरुषोत्तम गोराई होंगे चुनाव पदाधिकारी
आम सभा में सत्र 2021- 23 के चुनाव के संबंधित घोषणा मुख्य चुनाव पदाधिकारी विकास चन्द्र मिश्र के द्वारा सभा में की गई. 2 अन्य चुनाव पदाधिकारी राकेश बुधिया और पुरुषोत्तम गोराई को नियुक्त किया गया. आम सभा में विकास मिश्र ने बताया कि 13 सितंबर से 19 सितंबर तक चुनाव प्रक्रिया चलेगी. 13 और 14 सितंबर को नामांकन पत्र लेना और नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया की जाएगी. 15 को नाम वापसी और नामांकन जांच की प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक की जाएगी. इसके उपरांत उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. प्रत्याशी 16 ,17 और 18 सितंबर को अपना प्रचार करेंगे. 19 सितंबर सुबह 10 बजे से मतदान शुरू, नामांकन के समय ही शुल्क लिया जाएगा जो वापस नहीं होगा
आम सभा में घोषणा की गई कि 19 सितंबर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मतदान रविन्द्र भवन चाईबासा में किया जाएगा. वहीं 4 बजे से मतगणना प्रक्रिया आरंभ होकर इसके समाप्ति के उपरांत विजयी पद के प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में नामांकन पत्र लेते समय ही नामांकन शुल्क लिया जाएगा और अगर नामांकन वापस लेते हैं तो नामांकन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. जिसे आम सभा में ध्वनिमत से सदस्यों ने अपनी सहमति दी. आम सभा का मंच संचालन कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश केडिया के द्वारा किया गया. आमसभा को सफल बनाने में उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सह सचिव छोटू गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्यों में अभिषेक चौरसिया,छोटेलाल तामसोए, श्याम गोयनका, सचिन अग्रवाल, पंकज भालोतिया, अजय गुप्ता, आलोक कटियाल ,पारस जैन एवं संतोष सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment