पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के चुनाव में नियमों का हुआ उल्लंघन, मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने चुनाव किया रद्द

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स सत्र 2021-23 के चुनाव में नियम का उल्लंघन होने की वजह से मुख्य चुनाव पदाधिकारी विकास चंद्र मिश्रा ने चुनाव को रद्द कर दिया. चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विकास चंद्र मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर अधिकारिक पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सत्र 2021- 23 के लिए पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के 19 सितंबर 2021 को स्थानीय रविंद्र भवन में हुए चुनाव को रद्द करता हूं. नए मतदान तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. सूचना रद्द करने का मुख्य कारण चैंबर के संविधान और व्यवसायियों की रक्षा करना है. इस चुनाव में जिस नियम के तहत मतदान हुआ था और मतदान करना था उसका उल्लंघन किया गया. ऐसे मतदाताओं को मत पत्र दे दिया गया, जिसके लिए वे अधिकृत नहीं थे. यह शिकायत व्यापक रूप में की गई है कि मतदान में गलती हुई है. जिसकी शिकायत प्राप्त होने के बाद यह निर्णय लिया जा रहा है.
Leave a Comment