Search

पश्चिमी सिंहभूम झामुमो जिला समिति का विस्तार, हर प्रखंड के चौक-चौराहों पर 100 झंडे लगेंगे

Chakradharpur : रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड के बनमालीपुर गांव स्थित विधायक आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिम सिंहभूम जिला के प्रखंड अध्यक्ष, सचिवों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विधायक सुखराम उरांव ने की. पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बैठक में 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को चिन्हित करने का निर्णय लिया गया, ताकि पार्टी उचित कार्रवाई कर सके. साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में एक सौ झंडा चौक-चौराहों में लगेगा.

बैठक में ये लिए गए निर्णय

  • सरकारी योजनाओं को पंचायत स्तर एवं जन-जन तक पहुंचाने के साथ अविलंब पंचायत समिति का विस्तार होगा
  • प्रत्येक माह में प्रखंड कमेटी द्वारा प्रखंड में बैठक सुनिश्चित करें
  • प्रखंड कमेटी के प्रत्येक पदाधिकारी सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर से जुड़ेंगे
  • सरकार के विरुद्ध आलोचना करने वालों के खिलाफ न्यायसंगत प्रतिकार करें
  • प्रत्येक सप्ताह अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से प्रखंड स्तरीय जन समस्याओं को लेकर पूरे प्रखंड पदाधिकारियों के साथ मिलकर समाधान करें
  • केंद्रीय व जिला निर्देशित कार्यक्रमों में पूरे झारखंड कमेटी की भागीदारी शत प्रतिशत उपस्थित करें
  • प्रखंड के कार्यक्रमों को जिला झामुमो पश्चिम सिंहभूम के अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना डालें
  • प्रखंड अंतर्गत किसी तरह की समस्या या अन्य मुद्दे सूचना या चर्चा हो तो जिला कमेटी को अविलंब सूचना देें
  • प्रखंड स्तरीय कार्यालय हेतु प्रखंड कमेटी स्थल का चयन करेंगे या घर का चयन करना सुनिश्चित
  • करें आंदोलनकारी नेता शहीद देवेंद्र मांझी की पुण्यतिथि 14 अक्टूबर को गोइलकेरा में श्रद्धांजलि सभा में भागीदारी सुनिश्चित करें
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/jhanda-jmm-1-300x157.jpg"

alt="" width="300" height="157" />

झामुमो जिला समिति का हुआ विस्तार

झामुमो की हुई बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देशानुसार पश्चिम सिंहभूम जिला समिति विस्तार किया गया. विस्तार पदाधिकारियों से विचार विमर्श और परामर्श के बाद सर्वसम्मति से किया गया. केंद्रीय समिति द्वारा जिलाध्यक्ष समेत तीन उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया था. उसे रविवार को और विस्तार दिया गया. वहीं समिति की सूची केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को भेज दी गई है.

इन्हें दी गई है जिला समिति में जिम्मेदारी

  • झामुमो जिला समिति में प्रेम गुप्ता, राहुल आदित्य को जिला उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार यादव को संगठन सचिव, सुनील सिरका, जय जगन्नाथ प्रधान, इजहार करीम राही, योगेंद्र नाथ बिरुवा को सचिव, अनिल लाकड़ा को प्रेस प्रवक्ता मनोनीत किया गया है.
  • जिला कार्यकारिणी सदस्य में डोमा मिंज, हिमांशु राय, अर्जुन बानरा, परगना सोय, सरिता अल्डा, सोमनाथ कुंकल, श्रीमती सुमित्रा सिंकु, विकास गुप्ता, फुलेंद्र महतो, उदय कारवा, बिरसा तियू, दुंबी हाईबुरु, विश्वनाथ बाड़ा, हरि गोप, शेखर बारीक, अरविंद कुंकल, जगमोहन महाराणा, सुशील कुमार गोप, गोकुल पोलाई, मोहम्मद मुजाहिद अहमद, सोहेल अहमद, जगबंधु गोप, रिमू बहादुर, वृंदावन गोप, सुशीला तोपनो, अनवर सोरेन, राजू सिंह, मनुएल भुइयां, हरिश्चंद्र बोदरा, बहराम हेंब्रम, कुलदीप महतो, अजीत माझी, रोर्लन बरजो, बिरसा बोदरा, जसमीन हमसाय, आलोक मुंडू, तीरथ जामुदा, शहादत हुसैन, कमल बोदरा, जय कुमार सिंहदेव, तुराम सामाड, बबलू खान, सरवर नेहाल (नज्जू), संजय केरकेट्टा, विजय कुमार दत्ता, दीकु गागराई, अनिल भैईंया, संजय कुमार प्रधान, दिनेश गुप्ता, मेगनाथ गोप, मोहम्मद फिरोज, आलोक अजय टोपनो, दिनानाथ प्रधान, खुशविंदर सिंह गांधी, देवाशीष दत्ता, राजकिशोर बाईपास, जबकि आमंत्रित सदस्य में अकबर खान, मिथुन गागराई, श्रीमती मोनिका बोयपाई, निसार हुसैन को जगह दी गई.
  • विशेष आमंत्रित सदस्य में चाईबासा विधायक सह केंद्रीय महासचिव दीपक बेरुवा, केंद्रीय सचिव सह मंत्री जोबा माझी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह विधायक मझगांव निरल पूर्ति, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह विधायक खरसावां दशरथ गागराई, केंद्रीय सदस्य सह पूर्व विधायक बहादुर उरांव को शामिल किया गया है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp