Chaibasa : जिला प्रशासन की ओर से एसपीजी मिशन बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अनन्य मित्तल शामिल हुए. सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. समारोह में एमएल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की सहायक शिक्षिका लेखा सिंह, जिला स्कूल प्लस टू विद्यालय के सहायक शिक्षक रत्नाकर मंडल, नगरपालिका आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह, बालिका मध्य विद्यालय-कुदाहातु, झींकपानी के शिक्षक हरिनारायण सिन्हा तथा सदर चाईबासा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय-सिम्बिया की शिक्षिका इलिसबा को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया.
हम सबकी सफलता के पीछे शिक्षक का अदृश्य कठोर परिश्रम होता है : उपायुक्त
कार्यक्रम में अपने संबोधन में उपायुक्त ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी. समारोह में पढ़ाई के दिनों की याद को साझा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हम सबकी सफलता के पीछे शिक्षक का अदृश्य कठोर परिश्रम होता है. जिनके मार्गदर्शन में हम अपनी मंजिल को पाते हैं. उन्होंने इस अवसर पर अपने सभी गुरुजनों को स्मरण करते हुए कहा कि मैं आप सबको प्रोत्साहित करते हुए यह बताता हूं कि वाकई में शिक्षक को शिष्य याद रखते हैं और आशा करता हूं कि आप लोग अपने अच्छे एवं नेक कार्यों को आगे बढ़ाते रहें और बच्चों के जिंदगी को मार्गदर्शित करते रहें. सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी रवि जैन, सिंहभूम क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक नारायण प्रसाद विश्वास सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजुर, जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.