Jamshedpur : उत्तर-पश्चिम से आ रही सर्द हवाओं ने जमशेदपुर सहित दक्षिणी झारखंड में ठंड बढ़ा दिया है. रविवार को धूप खिली लेकिन हवा में कनकनी महसूस की गई. शाम होते ही कनकनी में बढ़ोतरी हो गई. रविवार को अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि रात के तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही. दिन का तापमान जहां 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं रात का तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इसे भी पढ़ें: कोरोना: जमशेदपुर में रविवार को मिले 179 संक्रमित, 447 पहुंचा एक्टिव केस
8.0 डिग्री से. के साथ चाईबासा राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा
चाईबासा आज राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. पूर्व की तरह हल्के एवं मध्यम दर्जे का कुहासा का दौर जारी रहेगा.
निकाय क्षेत्रों में फिर अलाव जलाने की तैयारी
दूसरी ओर बढ़ते ठंड को देखते हुए निकाय क्षेत्रों में फिर अलाव जलाने की तैयारी की जा रही है. मानगो नगर निगम क्षेत्र में आज तीन जगहों पर अलाव जलाया गया. हालांकि उक्त क्षेत्र में पहले सात जगहों पर अलाव जलता था. ग्रामीण क्षेत्र में 15 जगहों पर मध्य दिसंबर में अलाव जलाया गया था. लेकिन ठंड में कमी को देखते हुए बंद कर दिया गया था, जो अभी भी बंद ही है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंहभूम चैम्बर ने 4 जनवरी की पिकनिक स्थगित की