Search

पश्चिमी यूरोप आग की भट्ठी में झुलस रहा, जंगलों में लगी आग दावानल की तरह फैलती जा रही है, ब्रिटेनवासी लू और गर्मी से परेशान

London : पश्चिमी यूरोप अभी झुलसाने वाली गर्मी झेल रहा है. जबरदस्त गर्म हवाओं के उत्तर की ओर बढ़ने के साथ ही कल मंगलवार को पश्चिमी यूरोप में पारा चढ़ गया. खबर है कि फ्रांस और यूके में सोमवार को झुलसानेवाली गर्मी की चेतावनी जारी की गयी है. स्पेन में सोमवार को 43 डिग्री तापमान रहा. बता दें कि फ्रांस, पुर्तगाल, स्पेन और ग्रीस में जंगल की आग के कारण हज़ारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों की तरफ जाना पड़ा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ब्रिटेन जल्द ही अपने सबसे गर्म दिन का सामना करेगा . फ्रांस के मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार देश के कई शहरों में अब तक का सबसे गर्म दिन आ चुका है. पश्चिमी शहर नॉट में पारा 42 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है.जानकारी सामने आयी  है कि हाल के दिनों में यूरोप के कई देशों में जंगल की आग के कारण 30 हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. एक जू से एक हजार से अधिक जानवरों को निकाला गया है. इसे भी पढ़ें : रानिल">https://lagatar.in/ranil-wickremesinghe-elected-as-the-new-president-of-sri-lanka-got-134-votes-in-parliament-defeating-dulus-alhapparuma/">रानिल

विक्रमसिंघे श्रीलंका के नये राष्ट्रपति चुने गये, संसद में 134 वोट मिले, दुलस अल्हाप्परुमा को हराया

आग के कारण 17 हजार हेक्टेयर जमीन बर्बाद हो चुकी है

फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्र जेरोंद पर इसका बहुत ज़्यादा असर पड़ा है. यहां पिछले मंगलवार से आग के कारण 17 हजार हेक्टेयर ज़मीन बर्बाद हो चुकी है. अब भी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. स्पेन के उत्तर पश्चिमी ज़मोरा इलाक़े में आग के कारण दो लोगों की मौत हो जाने की सूचना है. बताया जाता है कि ट्रेन की पटरी के पास आग लगने से इस रास्ते से गुज़रने वाले ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गयी है. जेरोंद प्रांत के अध्यक्ष खुआन-लुक ग्लेयेज का कहना है कि यह आग राक्षसी आग है. कहा कि यह ऑक्टोपस की तरह दिखने वाला एक राक्षस है और हर तरफ़ से आगे बढ़ता जा रहा है. तापमान के कारण, हवाओं के कारण, हवा में पानी की कमी के कारण यह आगे बढ़ता राक्षस है और इससे लड़ना बहुत मुश्किल है. इसे भी पढ़ें :  सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-grants-interim-bail-to-alt-news-co-founder-mohammad-zubair-orders-release/">सुप्रीम

कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को अंतरिम जमानत दी, रिहा करने का आदेश

एशिया, यूरोप और अफ्रीका में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है

यूरोप की गर्मी का प्रकोप अब उत्तर की ओर बढ़ते हुए स्पेन और फ्रांस को प्रभावित कर रहा है. यहां के जंगलों में भयंकर आग लगने की खबर है आग बुझाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. बता दें कि पुर्तगाल इस सप्ताह जंगल की आग से काफी ज्यादा प्रभावित रहा है. ब्रिटेनवासी लू और गर्मी से परेशान हैं. धरती का औसत तापमान बढ़ने से दुनिया के अलग-अलग हिस्से रिकॉर्ड गर्मी की चपेट में आ गये हैं. जून और जुलाई में एशिया, यूरोप और अफ्रीका में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. इस भंयकर गर्मी में ग्लोबल वार्मिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड जैसी कई गैसों का उत्सर्जन बढ़ गया है. जलवायु परिवर्तन के कारण अब गर्म हवाएं पहले के मुकाबले ज्यादा चल रही हैं. जिसकी वजह से ठंडे यूरोपीय देशों का तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. इंसानों की ओर से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से मौसम में यह खतरनाक बदलाव आया है. दुनिया के तापमान में पहले ही 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है.

यूरोप बन रहा हीट वेव हॉट स्पॉट

उत्तरी अफ्रीका से यूरोप की ओर चलने वाली हवाएं यूरोप को हीट वेव हॉट स्पॉट बना रही हैं. क्योंकि कम दबाव वाले क्षेत्र हवा को अपनी ओर खींचते हैं. इसके अलावा समुद्री हवाएं भी यूरोप का तापमान बढ़ा रही हैं क्योंकि यह सामान्यतः गर्म होती हैं. बेल्जियम और जर्मनी में आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. ब्रिटेन में भी जल्द रिकॉर्ड तोड़ गर्मी होने वाली है. पिछले चार दशकों में यूरोप में हीट वेव की स्थिति में बढ़ोतरी हुई है.

भारत पर क्या होगा इसका असर

जिस तरह की गर्मी दिल्ली में मार्चे अप्रैल के महीने में पड़ती है, वैसी इन दिनों यूरोप में हो रही है. यूरोप भारत से काफी दूर है. इसलिए वहां की गर्मी या जलवायु का प्रत्यक्ष तौर पर भारत की मौसमी गतिविधियों में असर नहीं डालती हैं. हालांकि जलवायु परिवर्तन के कारण भविष्य में अधिक गर्मी पड़ने के मामले बढ़ेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp