Search

ये कैसा ऑनलाइन सिस्टम: नामांकन तो ऑनलाइन पर चांसलर पोर्टल पर अब भी डॉ शुक्ला मोहांती ही वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रिंसिपल

Chaibasa : झारखंड सरकार ने वीमेंस यूनिर्विसिटी बनने को लेकर अधिसूचना जारी करने के पश्चात इस सत्र से नामांकन प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है. नामांकन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन चांसलर पोर्टल में हो रही है. विद्यार्थी नामांकन लेना आरंभ तक कर चुके हैं. लेकिन चांसलर पार्टल में वीमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर के प्रिंसिपल के तौर पर अब भी डॉ शुक्ला मोहांती के नाम का ही जिक्र है. जबकि डॉ शुक्ला मोहांती 13 जुलाई 2021 को ही रिटायर हो चुकी हैं, इसके बावजूद भी अबतक पोर्टल को अपडेट नहीं किया है. इसको लेकर विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कोल्हान विवि के कई शिक्षकों ने इस पर आपत्ति भी की है. कहा कि रिटायर होने के बावजूद भी चांसलर पोर्टल के वीमेंस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले वीमेंस कॉलेज में प्रिंसिपल के स्थान पर डॉ शुक्ला मोहांती का नाम दर्ज है. जो संवैधानिक रूप से गलत है. जबकि वर्तमान समय में वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रभारी डॉ सबीहा यूनुस हैं, जिन्हें डॉ शुक्ला मोहांती के रिटायरमेंट होने के बाद वरीयता के तहत अधिकारिक रूप से प्रभारी प्रिंसिपल बनाया जा चुका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp