Search

क्या बोल गये सुब्रमण्यम स्वामी! काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर जनता को न ठगे पीएम मोदी

NewDelhi :  भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पीएम मोदी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.  इस बार स्वामी ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे और काशी विश्वनाथ को लेकर उनके बयानों पर हल्ला बोला है. स्वामी ने यहां तक कह दिया कि मोदी जी को काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर जनता को नहीं ठगना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, होल्कर की रानी अहिल्याभाई ने हमारे लिए जो बनवाया था.  उसके लिए मोदी को काशी विश्वनाथ मंदिर शब्द में हेराफेरी नहीं करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : विपक्षी">https://lagatar.in/screw-in-the-unity-of-the-opposition-sonia-gandhi-held-a-meeting-with-sharad-pawar-and-other-leaders-bypassing-mamta-kejriwal/">विपक्षी

एकता में पेंच, शरद पवार सहित अन्य नेताओं संग सोनिया गांधी ने मीटिंग की, ममता, केजरीवाल को दरकिनार किया

हिंदू ज्ञानवापी काशी विश्वनाथ मंदिर को भूल जाते हैं

स्वामी ने कहा कि हिंदू ज्ञानवापी काशी विश्वनाथ मंदिर को भूल जाते हैं, जो औरंगजेब द्वारा इस पर मस्जिद बनने तक कई बार नष्ट किया गया था. यह बात नंदी बैल भी नहीं भूले हैं. कहा कि ज्ञानवापी काशी विश्वनाथ मंदिर आज भी उस पर जबरन बनी एक मस्जिद के कब्जे में है. कोई भी अस्थायी नकली संस्करण इसे प्रतिस्थापित नहीं कर सकता. जान लें कि सोमवार को मथुरा बरसाने में एक कार्यक्रम में शामिल हुए सुब्रमण्यम स्वामी वहां भी पीएम मोदी पर बरसे थे. पीएम के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी कटघरे में खड़ा किया. स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ-साथ वित्तमंत्री को भी अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं है. पीएम और वित्त मंत्री दोनों ही घमंडी बताया. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15-december-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।15 दिसंबर।पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी।मदरसा नियमों में शिथिलता।भीषण हादसे में 4 की मौत।बनारस से देश के विकास का रोडमैप।समेत कई खबरें और वीडियो

पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ गलियारा परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन किया

13 दिसंबर, सोमदार को पीएम मोदी ने वाराणसी में महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारा परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन किया, जिसे काशी विश्वनाथ धाम कहा जाता है.  शाम को उन्होंने भव्य गंगा आरती और लाइट एंड साउंड शो देखा.  भगवान विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया.  पीएम मोदी ने सोमवार सुबह काल भैरव मंदिर में दर्शन किये.  मध्यरात्रि के कुछ समय बाद एसपीजी सुरक्षा कर्मियों से घिरे प्रधानमंत्री गोदौलिया चौक के पास वाराणसी की सड़कों पर टहले. उनके स्वागत के लिए मार्ग को सजाया गया था और लोग हर हर महादेव और मोदी, मोदी के नारे लगा रहे थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp