इसे भी पढ़ें : विपक्षी">https://lagatar.in/screw-in-the-unity-of-the-opposition-sonia-gandhi-held-a-meeting-with-sharad-pawar-and-other-leaders-bypassing-mamta-kejriwal/">विपक्षीModi should not fudge the term Kashi Vishvanath Temple for what was built by Rani Ahilyabhai of Holkar for us Hindus to forget the Gyanvapi Kashi Vishvanath Temple which was destructed several times till Aurangzeb built the Mosque over it. Even Nandi bull has not forgotten that.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December">https://twitter.com/Swamy39/status/1470531251480055812?ref_src=twsrc%5Etfw">December
13, 2021
एकता में पेंच, शरद पवार सहित अन्य नेताओं संग सोनिया गांधी ने मीटिंग की, ममता, केजरीवाल को दरकिनार किया
हिंदू ज्ञानवापी काशी विश्वनाथ मंदिर को भूल जाते हैं
स्वामी ने कहा कि हिंदू ज्ञानवापी काशी विश्वनाथ मंदिर को भूल जाते हैं, जो औरंगजेब द्वारा इस पर मस्जिद बनने तक कई बार नष्ट किया गया था. यह बात नंदी बैल भी नहीं भूले हैं. कहा कि ज्ञानवापी काशी विश्वनाथ मंदिर आज भी उस पर जबरन बनी एक मस्जिद के कब्जे में है. कोई भी अस्थायी नकली संस्करण इसे प्रतिस्थापित नहीं कर सकता. जान लें कि सोमवार को मथुरा बरसाने में एक कार्यक्रम में शामिल हुए सुब्रमण्यम स्वामी वहां भी पीएम मोदी पर बरसे थे. पीएम के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी कटघरे में खड़ा किया. स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ-साथ वित्तमंत्री को भी अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं है. पीएम और वित्त मंत्री दोनों ही घमंडी बताया. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15-december-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।15 दिसंबर।पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी।मदरसा नियमों में शिथिलता।भीषण हादसे में 4 की मौत।बनारस से देश के विकास का रोडमैप।समेत कई खबरें और वीडियो
Leave a Comment