Search

जो भगवान राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं : डॉ मोहन यादव

Ranchi : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुमका लोकसभा के जामा में 29 मई को आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी भाजपा की अगली सरकार बनने वाली है. यह लिखकर रख लें. डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारत की पहचान भगवान राम और कृष्ण से है. विदेश में सिर्फ भगवान राम और कृष्ण की धरती बताने से लोग समझ जाते हैं कि यह व्यक्ति भारत से आया है. एक तरफ ऐसे लोग हैं जो भारत की पहचान मिटाना चाहते हैं. अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस और उनके साथी आज भी यही मानकर चलते हैं, जो गुलामी के दौर में होता था. जब देश गुलाम था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके साथी गठबंधन के लोग प्रभु राम के मामले में अड़ंगा लगा रहे थे. वे देश में भगवान राम का सम्मान नहीं करेंगे. भगवान श्री कृष्ण का सम्मान नहीं करेंगे. हमारे देवी देवताओं का अपमान करेंगे और जनता से वोट मांगने जाएंगे. जनता उन्हें वोट के माध्यम से जवाब देगी. पूरा देश कह रहा था कि भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बने, लेकिन कांग्रेस और उनके साथी गठबंधन के लोग कोर्ट के चक्कर लगाकर भगवान राम को अयोध्या में भी आने से रोक रहे थे. उन्होंने भगवान राम का विरोध किया. जितना बस चला, उतना विरोध किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डंके की चोट पर राम मंदिर का निर्माण किया. जो भगवान राम का नहीं वह किसी काम का नहीं. इसे भी पढ़ें -गर्मी">https://lagatar.in/n-view-of-the-heat-there-will-be-special-arrangements-during-voting-in-santhal-pargana-k-ravi-kumar/">गर्मी

को देखते हुए संथाल परगना में मतदान के दौरान रहेगी विशेष व्यवस्था : के रवि कुमार

दलित और आदिवासी विरोधी है इंडी गठबंधन की सरकार : अमर बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड के इंडी गठबंधन की सरकार आदिवासी और दलित विरोधी है. इस सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में आदिवासी और दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. उन्हें जिंदा जलाया जा रहा है. सरकार घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है. घुसपैठिए बेटियों को अपने जाल में फंसा कर उनकी जमीन हथिया रहे हैं. उनके टुकड़े-टुकड़े कर रहे हैं.

मातृशक्ति को जीताकर दिल्ली भेजें : अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मातृशक्ति को निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस क्षेत्र से भी मातृशक्ति सीता सोरेन को रिकॉर्ड मतों से जीताकर दिल्ली भेजना है. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें. अपना बहुमूल्य वोट कमल छाप को दें. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. इस अवसर पर सांसद सुनील सुनील सोरेन, विधायक रणधीर कुमार सिंह, लोकसभा प्रभारी राज पलिवार, प्रत्याशी सीता सोरेन भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-drug-problem-is-continuously-increasing-in-punjab-bjp-will-change-the-constitution-if-it-comes-to-power/">राहुल

गांधी ने कहा, पंजाब में नशे की समस्या लगातार बढ़ रही है, भाजपा सत्ता में आयी तो  संविधान बदल देगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp