Search

नौकरी नहीं तो राजनीति से संन्यास वाली हेमंत की घोषणा का क्या हुआ- बाबूलाल मरांडी

Ranchi : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सीएम हेमंत सोरेन को जनता से किये गये उनके वादों की याद दिलाई है. बाबूलाल ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन के किये गये उस ट्विट को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. मरांडी ने कहा कि न राज्य में 5 लाख नौकरी मिली, न बेरोजगारों को भत्ता और न ही खुलेआम "नौकरी नहीं तो राजनीति से संन्यास" लेने की घोषणा करने वाले सीएम का इस्तीफा आया. आखिर मुख्यमंत्री बिना नियोजन नीति के राज्य के युवाओं को कैसे नौकरियां देंगे. (पढ़ें, झारखंड">https://lagatar.in/security-of-806-people-on-the-trust-of-a-policeman-in-jharkhand/">झारखंड

में एक पुलिसकर्मी के भरोसे 806 लोगों की सुरक्षा)

मंद पड़ा अवैध पत्थर खनन का धंधा फिर तेज हो गया

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण-सहयोग में पल रहे दलाल, बिचौलिये, माफिया और कुछ बेईमान अफसरों के खिलाफ ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद पत्थर चोरी का धंधा मंद पड़ा गया था, लेकिन वह धंधा फिर तेज हो गया है. रांची के ओरमांझी में शनिवार को अवैध पत्थर खनन विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत इसी का परिणाम है. रांची-खूंटी रोड पर दस माईल चौक के पास जो अवैध खदान, क्रशर बंद करवाये गये थे, वो फिर तेज गति से काम में लग गये हैं. साहिबगंज और दुमका के इलाके में भी अवैध पत्थर खनन शुरू हो गया है.

पिंडरगरिया रेलवे साइडिंग पर सोरेन परिवार का कब्जा

बाबूलाल ने आरोप लगाया है कि पिंडरगरिया रेलवे साइडिंग पर तो सोरेन राज परिवार ने ऐसा कब्जा किया है कि वहां दूसरे को रेक लोड की इजाजत नहीं है. झारखंड की नदियों से बालू सफाचट करके अब ये लोग अपने कारोबार साम्राज्य का विस्तार बिहार की नदियों तक कर रहे हैं. पता नहीं आदिवासियों के नाम पर राजनीति की आड़ में बेतहाशा पैसे कमाने की इनकी भूख कब मिटेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp