Search

क्या कर रही है मोदी सरकार... डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता जा रहा है, शतक लगायेगा : कांग्रेस

यदि सरकार रुपए की गिरावट रोकने में असफल रहती है तो आवश्यक वस्तुओं के दाम और बढ़ेंगे और लोगों के घरों का बजट बिगड़ जायेगा NewDelhi : देश में जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमें नरेंद्र मोदी के शासनकाल में रुपया सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन सरकार(मोदी) इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. इस कारण विदेशी निवेशक भाग रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है. यह कहते हुए कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला.

विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है, देश में निवेश घट रहा है

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, रुपया डॉलर के मुकाबले 87 रुपए पर पहुंच गया है, कहा कि दक्षिण एशियाई देशों में भारतीय मुद्रा का सर्वाधिक खराब प्रदर्शन है. विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है, देश में निवेश घट रहा है, आयात बढ़ रहा है इस कारण महंगाई आसमान छू रही है. श्रीनेत ने कहा, इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है.

मोदी सरकार रुपए को नहीं संभाल पा रही है

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार में रुपए में गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं. मोदी सरकार रुपए को नहीं संभाल पा रही है. हालात सुधारने के प्रयास भी नहीं हो रहे है. कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो रुपया जल्द ही गिरावट का शतक बनायेगा. सुप्रिया ने आगे कहा कि रुपए में गिरावट का अर्थ यह है कि आयात बढ़ रहा है. इससे देश में महंगाई तेजी से बढ़ेगी. आवश्यक वस्तुओं के दाम आम आदमी की पहुंच से और दूर होते चले जायेंगे. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा सरकार यह बताये कि क्या उसने डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए को बचाने की कोई रणनीति बनाई है? कहा कि यदि सरकार रुपए की गिरावट रोकने में असफल रहती है तो आवश्यक वस्तुओं के दाम और बढ़ेंगे और लोगों के घरों का बजट बिगड़ जायेगा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp