Search

साड़म विद्युत सब स्टेशन का क्या है खेल, उद्घाटन की तिथि हो रही है फेल

Bermo: बेरमो अनुमंडल अन्तर्गत गोमिया प्रखंड के साड़म स्थित विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम एक बार फिर टल गया है. शनिवार को विद्युत सब स्टेशन के उद्घाटन तिथि की घोषणा की गई थी. लेकिन अंतिम समय में उद्घाटन समारोह स्थगित कर दी गई. इस संबंध में विद्युत प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि सब स्टेशन में तकनीकि गड़बड़ी के कारण उद्घाटन नहीं किया गया. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-exports-of-30-lakh-crores-as-historic-in-mann-ki-baat/">पीएम

मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया

तीसरी बार उद्घाटन की तिथि टली

इस सब स्टेशन के बने एक साल पूरा हो गया है. लेकिन दो बार पहले ही उद्घाटन की तिथि टल चुकी है. यह तीसरी बार तिथि टली है. इस संबंध में जानकारों का कहना है कि सब स्टेशन के निर्माण में कई अनियमितता बरती गई हैं. जिसके कारण उद्घाटन की तिथि टलती जा रही है. सब स्टेशन के निर्माण में जो गुणवत्ता पूर्ण कार्य होने चाहिए थे, वह नहीं हुआ. उद्घाटन की तिथि टलना इस बात की ओर इशारा कर रही है, साथ ही जांच के सवाल भी यहां खड़ो हो रहे हैं. लेकिन विभाग इस पर गंभीर नहीं है. वैसे इस संबंध में एक माह पूर्व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार से पूछा गया था. उस समय उन्होंने कहा था कि विद्युत सब स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार है. शीघ्र ही उद्घाटन भी कराया जाना है, लेकिन विद्युत सबस्टेशन के कंट्रोल रूम का पेंटिंग काम नहीं होने के कारण अभी उद्घाटन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है. लेकिन आज जब उद्घाटन की तिथि टल गई, तो इस बार उन्होंने कहा कि सब स्टेशन में तकनीकि गड़बड़ी है, लिहाजा उद्घाटन नहीं हो सकी.

गोमिया सब स्टेशन से बड़ी आबादी को मिलती है बिजली

गोमिया विद्युत सब स्टेशन से एक बड़ी आबादी को विद्युत आपूर्ति की जा रही है. घनी आबादी और दूर-दूर गांव तक बिजली निर्बाध गति से पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. वर्षा के दिनों में पेड़ के गिर जाने की वजह से कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती थी. वहीं गर्मी के दिनों में अत्याधिक लोड के कारण बिजली ट्रिप कर जाती थी. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने साड़म और ललपनिया में दो अतिरिक्त सब स्टेशन का निर्माण कराया. 2 फरवरी 2014 को बेरमो के पूर्व विधायक सह पूर्व ऊर्जा मंत्री दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह और गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया था. ताकि कार्य समय पर पूरा हो और इस क्षेत्र के ग्रामीणों को निर्बाध बिजली मुहैया हो. लेकिन इस सब स्टेशन के बने 8 वर्ष गुजर गए, इसके बावजूद भी जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सब स्टेशन का निर्माण कराया गया था, उसके लाभ से ग्रामीण  वंचित हैं. इसे भी पढ़ें –शिवसेना">https://lagatar.in/in-the-diary-of-shiv-sena-councilor-there-is-talk-of-cash-payment-of-2-crores-to-matoshree-corporator-said-to-the-income-tax-department-matoshree-means-my-mother/">शिवसेना

पार्षद की डायरी में मातोश्री को 2 करोड़ का कैश पेमेंट की बात, आयकर विभाग से कॉर्पोरेटर ने कहा, मातोश्री का मतलब मेरी मां से है
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp