Search

क्या है टेंडर घोटाला, जिसमें सीएम के विधायक प्रतिनिधि की गिरफ्तारी से लेकर प्रेस सलाहकार तक से हो रही पूछताछ, जानें कब क्या हुआ

Saurav Singh Ranchi : अवैध खनन, टेंडर मैनेज और मनी लाउंड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रही है. इस मामले में ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा  को गिरफ्तार कर लिया है और प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ कर चुकी है. यह मामला  साहिबगंज जिले के बरहरवा थाने में जून 2020 में दर्ज किया गया था. जिसे ईडी ने बीते चार जून 2021 को टेकओवर कर लिया था. बरहरवा का यह केस शंभु नंदन कुमार उर्फ शंभु भगत ने दर्ज कराया था. उन्होंने टेंडर विवाद के मामले में बरहरवा थाने में मंत्री आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा के इशारे पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन दोनों ही आरोपियों को साहिबगंज पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी. इस मामले में ईडी ने शंभु नंद कुमार का बयान भी दर्ज किया था. शंभु ने ईडी को दिये अपने बयान में राज्य के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम का नाम लिया था. पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-cylinder-blast-in-boat-4-killed-many-laborers-injured/">पटना

: नाव में सिलेंडर ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, कई मजदूर झुलसे
इसे भी पढ़ें - चीन">https://lagatar.in/taiwan-missile-scientists-body-found-in-hotel-amid-ongoing-tension-with-china/">चीन

के साथ जारी तनाव के बीच ताइवान के मिसाइल साइंटिस्ट की लाश होटल में मिली

मंत्री के भाई की कंपनी टेंडर में थी शामिल

शंभु नंदन ने इडी को बताया कि मंत्री आलमगीर आलम के भाई की कंपनी नगर पंचायत बरहरवा में वाहन प्रवेश शुल्क वसूली के टेंडर में शामिल थी. उक्त कंपनी ने एक डमी कंपनी खड़ी कराकर पांच करोड़ रुपये तक की बोली लगवा दी. बाद में पैसा जमा नहीं कराने पर दूसरी बोली 1.46 करोड़ में आलमगीर आलम की कंपनी ने ठेका ले लिया. शंभु ने यह भी बताया कि उन्हें इसकी भनक थी, इसलिए उन्होंने इस ठेके को 1.80 करोड़ में ले लिया. शंभु ने 22 अप्रैल को ईडी में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि कुछ संदिग्ध लोग पीछा कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - 1">https://lagatar.in/the-grand-premiere-of-bigg-boss-16-will-be-held-from-october-1-salman-will-start-shooting-for-the-promo-in-september/">1

अक्टूबर से होगा बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान सितंबर में शुरू करेंगे प्रोमो की शूटिंग

जानें कब क्या हुआ

04 जून 2022 :  ईडी ने टेंडर घोटाले की जांच को टेकओवर किया. 08 जुलाई 2022 : ईडी ने साहिबगंज में एक साथ 18 ठिकानों पर की थी छापेमारी. 09 जुलाई 2022 : ईडी ने पंकज मिश्रा समेत कई लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. 15 जुलाई 2022: ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर जब किए गए रूपया की जानकारी दी. 19 जुलाई 2022: ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे पंकज मिश्रा. 19 जुलाई 2022: आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 20 जुलाई 2022: ईडी ने पंकज मिश्रा को कोर्ट में पेश कर 6 दिनों का रिमांड पर लिया था. 24 जुलाई 2022: दुबारा साहिबगंज पहुंची ईडी की टीम और पांच दिन तक अवैध खनन और फेरी सेवा से जुड़ दस्तावेज की जांच की. 25 जुलाई2022 : ईडी ने मालवाहक जहाज सीज किया यह जहाज अवैध रूप से गंगा में चल रहा था और एक मामला दर्ज किया. 26 जुलाई 2022: ईडी ने पंकज मिश्रा को दोबारा 6 दिनों का रिमांड पर लिया. 26 जुलाई 2022: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को पूछताछ के लिए समन भेजा. 1 अगस्त 2022: सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू ने 15 दिनों का ईडी से समय मांगा. 3 अगस्त 2022: सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू पूछताछ के लिए आईडी ऑफिस पहुंचे और अभी पांच अगस्त तक पूछताछ की गई है. 4 अगस्त2022: पंकज मिश्रा का करीबी बच्चू यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार. 5 अगस्त 2022: बच्चू यादव को ईडी ने 6 दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें - संजय">https://lagatar.in/on-the-question-of-sanjay-seth-the-government-told-in-the-lok-sabha-in-lieu-of-coal-production-jharkhand-got-19-thousand-crores-in-two-years/">संजय

सेठ के सवाल पर लोकसभा में सरकार ने बताया, कोयला उत्पादन के एवज में दो साल में झारखंड को मिले 19 हजार करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp