की राजनीति से जुड़ी दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - मात्र">https://lagatar.in/ram-kripal-construction-got-a-tender-worth-crores-of-jharkhand-bhawan-with-a-difference-of-only-re-1-revealed-through-rti/">मात्र
1 रुपये के अंतर से मिला था राम कृपाल कंस्ट्रक्शन को झारखंड भवन का करोड़ों का टेंडर! RTI से खुलासा
अंबा प्रसाद और दीपिका पांडे सिंह ने दो आईएएस पर उठाये सवाल
बीते विधानसभा बजट सत्र में भी आईएएस अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठा था. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के साथ एसडीओ दिनेश यादव का विवाद मामला काफी तुल पकड़ा. अंबा के मुताबिक वह देवघर स्थित बाबाधाम गयी थी, जहां किसी बात को लेकर उनका स्थानीय पुजारी से विवाद हो गया. अंबा के मुताबिक मामले में जब उन्होंने एसडीओ को बुलाया तो वे नहीं आये. विधानसभा में अंबा प्रसाद के दुर्व्यवहार का मुद्दा उठा, जिसपर मंत्री आलमगीर आलम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसी तरह बजट सत्र में विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने रांची डीसी छवि रंजन का मुद्दा उठाया. दीपिका पांडेय ने कहा कि राज्य के अफसर बेलगाम हो रहे हैं. रांची डीसी फोन नहीं उठाते और ना ही वापस फोन करते हैं. इसे भी पढ़ें - मुश्किलों">https://lagatar.in/karan-johar-in-trouble-pakistani-singer-accused-of-stealing-the-song-naach-punjaban/">मुश्किलोंमें फंसे करण जौहर, पाक सिंगर ने लगाया नाच पंजाबन गाना चोरी करने का आरोप
अनूप सिंह ने कहा, ‘जनप्रतिनिधियों को बेईज्जत कर रहे अधिकारी’
तो सीपी सिंह ने बताया – ‘घटिया अफसर’
बजट सत्र में ही जनप्रतिनधियों को बेईज्जती करने का मुद्दा विधायक अनूप सिंह ने उठाया. राजभवन में हुए एक डिनर पार्टी की बात करते हुए कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा था कि विधायक सुदेश महतो, लंबोदर महतो, इरफान अंसारी को बैठने तक की जगह नहीं मिली. इससे साफ पता चलता है कि कार्यपालिका ने अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभायी. जनप्रतिनिधियों से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने का काम अधिकारी द्वारा किया गया. इसी क़ड़ी में विधायक सीपी सिंह ने एडीजी मुरारी लाल मीणा को घटिया अफसर कह दिया. डीसी छवि रंजन को घूसखोर तक कह दिया. इसे भी पढ़ें - सऊदी">https://lagatar.in/corona-cases-increase-once-again-in-saudi-arabia-international-flights-banned/">सऊदीअरब में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगाया बैन
निशिकांत-मंजूनाथ भजंत्री विवाद ने तो काफी सुर्खियां बटोरी
इसी तरह देवघर मंजूनाथ भजंत्री और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे विवाद भी काफी तुल पकड़ा. विवाद को कई बार देखा गया, पर देवघऱ रोपवे हादसा मामला में यह तब खुलकर सामने आया, जब डीसी को ही हादसे का जिम्मेवार निशिकांत ने बता दिया. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि त्रिकुट रोपवे का एग्रीमेंट 2019 में ही खत्म हो गया था, फिर तीन साल बिना एग्रीमेंट के रोपवे कैसे चलता रहा था, इसका ध्यान उपायुक्त को रखना था. इसे भी पढ़ें - जून">https://lagatar.in/banks-will-remain-closed-for-12-days-in-the-month-of-june-see-the-list-of-holidays-before-going-to-the-branch/">जूनमाह में कुल 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट
पलामू डीसी पर खनन आवंटन का भाजपा ने लगाया आरोप
भाजपा के रडार में बीते दिनों पलामू डीसी शशि रंजन भी आये. मामला बना खनन लीज आवंटन का. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा था कि डीसी शशिरंजन ने सास और सरहज के नाम माइनिंग लीज देने के साथ इसका एकरारनामा भी किया था. इसे भी पढ़ें - पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-prisoner-hanged-in-hiranpur-police-station-was-arrested-on-sunday/">पाकुड़: हिरणपुर थाना में कैदी ने लगायी फांसी, रविवार को किया गया था गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment