Patna: जनसुराज की फंडिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से जदयू प्रशांत किशोर पर हमलावर है. इसे लेकर जन सुराज पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. आरोप लगाए गए कि एक कंपनी के द्वारा जनसुराज को नियंत्रित किया जा रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से ला रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक, सांसद बना. न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं आईएएस या आईपीएस रहा. मेरे पास जो कुछ भी है वह मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से है. हम सब जानते हैं कि जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है उसके पास लक्ष्मी जी अवश्य आती हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के इस बेटे के पास जो कुछ भी है, वह उसने अपनी बुद्धि से कमाया है. उनके पिताजी ने नहीं दिया है, ताकि बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे. उन्होंने आगे कहा कि क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा. बिहार के लड़कों का वोट, बिहार के लड़कों की ताकत, बिहार के लड़कों की आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास. ये अब नहीं चलेगा. बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. वे भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और पहचान बना रहे हैं. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-marseille-with-emmanuel-macron-pays-tribute-to-freedom-fighter-savarkar/">पीएम
 मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
 Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
 google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
                            
                            मेरे पास जो भी है वह मां सरस्वती की कृपा से हैः प्रशांत किशोर
                                        
                
                                        
Leave a Comment