Lucknow : प्रयागराज महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिल गया. गिद्धों को लाशें मिली, सुअरों को गंदगी मिली, जबकि, संवेदनशील लोगों को रिश्तो की सुंदर तस्वीर मिली, सज्जनों को सज्जनता मिली, व्यापारियों को धंधा मिला, श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली. जिसकी जैसी नीयत थी, दृष्टि थी, उसको वैसा ही मिला. यह कह कर उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ विरोधियों खास कर समाजवादी पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने महाकुंभ के खिलाफ बोलने वालों पर करारा हमला किया.
किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला-
गिद्धों को केवल लाश मिली
सूअरों को गंदगी मिली
संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली
आस्थावान को पुण्य मिला
सज्जनों को सज्जनता मिली
भक्तों को भगवान मिले… pic.twitter.com/Z4sXsQCJav— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2025
#WATCH | Lucknow: In the UP Assembly, CM Yogi Adityanath says, ” …What you (opposition) said regarding Maha Kumbh, a person from a particular caste was stopped from entering Maha Kumbh, we had told that those who go with goodwill, they can go but if somebody goes with malicious… pic.twitter.com/0NetWbUmtw
— ANI (@ANI) February 24, 2025
सपा वाले लगातार महाकुंभ पर टिप्पणी करते जा रहे हैं
सीएम योगी ने कहा, सपा वाले लगातार महाकुंभ पर टिप्पणी करते जा रहे हैं, उनकी मानसिकता जग जाहिर है. इनको हर चीज का विरोध करना है, भले ही अच्छा काम क्यों न हो. कहा कि यह वर्ष भारत के संविधान का अमृत महोत्सव वर्ष है. आखिर, समाजवादी कब से डॉ. अंबेडकर को सम्मान देने लगे. कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ अंबेडकर के नाम पर था, किसने बदल दिया…सब को जानकारी है.
सीएम योगी इस क्रम में कहा, नेता प्रतिपक्ष को आपत्ति थी कि भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र और राज्यपाल के अभिभाषण में महाकुंभ को वैश्विक स्तर का आयोजन बनाने का क्यों उल्लेख किया. कहा कि महाकुंभ में अगर विश्वस्तरीय सुविधा न होती तो अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु उसका हिस्सा नहीं बन पाते. योगी ने कहा, मैं भारत के हर महापुरूष को सम्मान देता हूं, जिसने भारत में जन्म लिया है.
मैं गेस्ट हाउस कांड पर चर्चा करना नहीं चाहता
सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने तंज कसा, मैं गेस्ट हाउस कांड पर चर्चा करना नहीं चाहता हूं. महिलाओं के प्रति आपका नजरिया क्या है, यह सबको पता है. महापुरुषों के प्रति आपका नजरिया क्या है… किसी से छिपा नहीं है. जिनका अपराध दुनिया ने देखा हो, उनको कहीं से क्लीन चिट मिल जाये.. यही मंशा थी. उससे आप लोग कभी छुटकारा नहीं पा सकते. कहा कि समाजवादी पार्टी के आचरण से सभ्य समाज हमेशा भयभीत रहा है.
2 जून 1995 को सपा कार्यकर्ताओं ने गेस्ट हाउस में मायावती पर हमला किया था
बता दें कि 2 जून 1995 को मायावती लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाउस के कमरा नंबर एक में अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही थीं. तभी दोपहर लगभग तीन बजे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने गेस्ट हाउस पर हमला बोल दिया. कथित तौर पर सपा के गुंडों ने बसपा सुप्रीमो मायावती को कमरे में बंद करके मारा और उनके कपड़े फाड़ दिये थे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3