: दहीबाड़ी में एक साल से झामुमो धरना पर, मांगें नहीं हुई पूरी
विधवा पेंशन का मामला उठाया
जनता दरबार में चियांकी की सबिता देवी ने विधवा पेंशन का मामला उठाया. इस पर उपायुक्त ने बीडीओ सदर को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चैनपुर की शकुंतला देवी ने जमीन पर संतोष राम एवं अनिल मोची के द्वारा जबरन कब्जा किये जाने का मामला उठाया. इस पर डीसी ने निर्माण पर रोक लगाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सीओ चैनपुर को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस तरह से जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद और विद्यालय में नामांकन समेत दर्जनों मामले आए. जिस पर उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदधिकारियों को निर्देशित किया गया. इसे भी पढ़ें- फारूक">https://lagatar.in/farooq-abdullah-said-in-modis-india-being-a-muslim-is-a-crime-government-is-making-india-communal/">फारूकअब्दुल्ला ने कहा, मोदी के भारत में मुस्लिम होना गुनाह! सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही [wpse_comments_template]

Leave a Comment