Search

जो भी ग्रामीण समस्या लेकर आते हैं उस पर त्वरित कार्रवाई करें : पलामू DC

Medininagar (Palamu): पलामू समाहरणालय में उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया. डीसी ने जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को सुना. उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में जो भी ग्रामीण समस्या लेकर आते हैं उस पर त्वरित कार्रवाई करें. ताकि ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके और जिला प्रशासन के प्रति उनका विश्वास बढ़े. उपायुक्त ने लोगों से अपील भी की कि वे अपने प्रखंड एवं पंचायतों में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से भी अपनी समस्या का निष्पादन करा सकते हैं. इसे भी पढ़ें-   धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jmm-on-dharna-in-dahibari-for-a-year-demands-not-fulfilled/">धनबाद

: दहीबाड़ी में एक साल से झामुमो धरना पर, मांगें नहीं हुई पूरी        

विधवा पेंशन का मामला उठाया

जनता दरबार में चियांकी की सबिता देवी ने विधवा पेंशन का मामला उठाया. इस पर उपायुक्त ने बीडीओ सदर को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चैनपुर की शकुंतला देवी ने जमीन पर संतोष राम एवं अनिल मोची के द्वारा जबरन कब्जा किये जाने का मामला उठाया. इस पर डीसी ने निर्माण पर रोक लगाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सीओ चैनपुर को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस तरह से जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद और विद्यालय में नामांकन समेत दर्जनों मामले आए. जिस पर उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदधिकारियों को निर्देशित किया गया. इसे भी पढ़ें- फारूक">https://lagatar.in/farooq-abdullah-said-in-modis-india-being-a-muslim-is-a-crime-government-is-making-india-communal/">फारूक

अब्दुल्ला ने कहा, मोदी के भारत में मुस्लिम होना गुनाह! सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp