Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर कहा कि जो बोला, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण मंईयां सम्मान का आज का कार्यक्रम टाल दिया गया है. पर मैंने जो वादा अपने राज्य की महान जनता से किया था, उसे पूरा कर रहा हूं. हर मंईयां के खाते में हर माह 2500 रुपये दिये जा रहे हैं. साल में पूरे 30,000 रुपये मिलेंगे. https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1872836148017410126

जो कहा, उसे रिकॉर्ड समय में किया पूरा : CM हेमंत
