Search

कोरोना टीका खत्म हुआ तो लोगों ने किया CCL वैक्सीनेशन केंद्र पर हंगामा

Ranchi : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्थिति को नियंत्रण करने के लिए वैक्सीन लगवाना महत्वपूर्ण है. शहर में 10 से अधिक सेंटरों पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. इसी बीच रविवार को वैक्सीनेशन को लेकर गांधी नगर स्थित सीसीएल अस्पताल में लोगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, दोपहर 12 बजे से पहले ही अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में टीका की खुराक खत्म हो गयी थी. वैक्सीन खत्म होने के बाद लोगों का रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिया गया था. सभी को सोमवार को आने को कहा जा रहा था. इसी बीच कुछ आक्रोशित लोगों ने अस्पताल प्रबंधन और सेंटर में तैनात लोगों से तू-तू,मैं-मैं शुरू कर दी. करीब 1 घंटे तक हंगामा चला. इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय में सूचना मिलने पर ओरमांझी सेंटर से वैक्सीन की 5 वॉयल यानी 50 खुराक सीसीएल सेंटर भिजवाई गयी. इसके बाद वैक्सीनेशन कार्य सुचारू रूप से दोपहर 3 बजे तक चला. इसे भी पढ़ें -महाराष्ट्र">https://english.lagatar.in/lockdown-in-maharashtra-from-8-am-to-7-am-cinema-halls-and-parks-will-remain-closed-shooting-of-big-films-will-also-be-banned/45396/">महाराष्ट्र

में रात 8 से सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन, सिनेमा हॉल, पार्क और बड़ी फिल्मों की शूटिंग पर रोक

वैक्सीन की डोज बढ़ाई जाए, तब ही अधिक लोग लें सकेंगे टीका

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद शहर में वैक्सीनेशन के लिए कई सेंटर्स तो बना दिये गये हैं. लेकिन लिमिटेड डोज अब भी परेशानी का सबब बन रही है. सभी केंद्रों में वैक्सीन की डोज बढ़ाई जानी चाहिए. जहां 150 डोज की सुविधा वर्तमान में दी गयी है, उन केंद्रों में कम से कम 250 से 300 खुराक अलॉट करनी चाहिए. तभी वैक्सीनेशन की संख्या में बढ़ोतरी होगी और आये दिन वैक्सीनेशन सेंटर में हंगामे की स्थिति नहीं बनेगी. https://english.lagatar.in/country-needs-mini-lockdown-now-the-peak-of-second-wave-will-come-and-case-will-increase-aiims-director/45290/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp