Ranchi: होली में अगर इंजॉय करने का कोई साधन है तो वह है मदिरापान. लोग होली में इस पर टूट पड़ते हैं. जब जाम से जाम टकराएगा तो एक सुर में आवाज निकलेगी हैप्पी होली. फिर गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. बहरहाल इस वर्ष होली में शराब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं! अनुमान है कि यह वर्ष शराब की बिक्री सवा सौ करोड़ के करीब जाने की संभावना है. पिछले वर्ष होली के मौके पर तीन दिनों में लगभग 92 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी.
रांची में सबसे अधिक शराब की बिक्री
पिछले वर्ष सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची में हुई थी. रांची में लगभग 13 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी. इसके बाद धनबाद और हजारीबाग में सबसे अधिक बिक्री हुई है. इस वर्ष भी इन जिलों में सबसे अधिक शराब बिक्री का अनुमान है.
अवैध शराब की बिक्री पर रोक
झारखंड में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लेकर भी सभी जिलों को लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर लगातार छापामारी की जा रही है. हाल के दिनों में जिलों में अवैध शराब भी पकड़ी गई है.
एमआरपी से अधिक रेट पर शराब की बिक्री पर कार्रवाई
एमआरपी से अधिक रेट पर शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए भी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
वित्तीय वर्ष 2025-26 में शराब से राजस्व का लक्ष्य
वित्तीय वर्ष 2025-26 में शराब से लगभग 2700 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य है. यह एक बड़ा लक्ष्य है, लेकिन लगता है कि यह आसानी से पूरा हो जाएगा!
फैक्ट फाइल
– इस वर्ष होली में शराब की बिक्री सवा सौ करोड़ के पार जाने की संभावना है.
– पिछले वर्ष सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची में हुई थी.
– अवैध शराब की बिक्री पर रोक लेकर भी सभी जिलों को लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा है.
– एमआरपी से अधिक रेट पर शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
– वित्तीय वर्ष 2025-26 में शराब से लगभग 2700 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य है.