Search

बिहारः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को कब हटा रहे सीएम- तेजस्वी ने किया सवाल

Patna: प्रदेश में कोरोना संकट के बीच DMCH के औषधि विभागाध्यक्ष ने पत्र लिखकर उन्हें पदमुक्त कर देने की मांग की है. विभागाध्यक्ष ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कहा है कि औषधि विभाग में कोरोना को लेकर आपातकाल जैसी स्थिति है. ऑक्सीजन के लिए मैं बार-बार अधीक्षक, जिलाधिकारी, कोविड सेल को सूचना देता रहा हूं, लेकिन समस्या का कोई भी सार्थक निदान अभी तक नहीं हुआ है.

औषधि विभागाध्यक्ष ने प्रिंसिपल से अनुरोध किया है कि बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए अधिकार को उपयोग करते हुए उन्हें विभागाध्यक्ष के पद से मुक्त कर दिया जाये. साथ ही विभाग का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए किसी और सक्षम पदाधिकारी को नियुक्त किया जाये.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/TAZASWI.jpg"

alt="" class="wp-image-61558"/>

अब इस मामले पर बिहार की सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने #ResignMangalPandey का इस्तेमाल कर ट्वीट करते हुए NMCH के अधीक्षक और अब DMCH के औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा पदमुक्त किये जाने की मांग करने के बाद नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया है.

Follow us on WhatsApp