Search

प्रेम विवाह कर घर ले गया तो पता चला तीन बच्चे का बाप है, लौटते समय पत्नी को मारा चाकू

Chandil : नीमडीह थाना क्षेत्र के पारगामा गांव में बीती मंगलवार की देर रात एक महिला को चाकू से बेरहमी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल महिला अपनी जान बचाने के लिए गांव की ओर भागी. गांव वालों के बाहर निकलने के कारण घायल महिला की जान बच पाई. इसी दौरान आरोपी कार (JH 05 CW 2110) से भागने लगा, तभी आरोपी की कार भी सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी. जिसके बाद कार छोड़कर आरोपी भाग निकला. [caption id="attachment_167041" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/hamla-300x275.jpg"

alt="" width="300" height="275" /> सीताराम के हमले में घायल लक्ष्मी साव.[/caption]

जादूगोड़ा रंकिनी मंदिर में रचाई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को पारगामा के किशुनडीह गांव निवासी सीताराम सेन वर्तमान में आदित्यपुर में सब्जी का व्यवसाय करता है. आदित्यपुर में रहने के दौरान आदित्यपुर की रहनेवाली लक्ष्मी साव से प्रेम कर बैठा. उसके बाद दोनों ने जादूगोड़ा रंकिनी मंदिर में शादी भी कर ली. जिसके बाद सीताराम सेन लक्ष्मी साव को अपने गांव लेकर आया तो लक्ष्मी को पता चला कि सीताराम सेन पहले से ही शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. सीताराम सेन ने लक्ष्मी साव को कार में बैठाकर वापस आदित्यपुर ले जाने के बहाने घर से निकला. तभी पारगामा जंगल के पास सीताराम सेन ने लक्ष्मी साव की हत्या की नीयत से चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद घायल अवस्था में लक्ष्मी साव गांव की ओर भागने लगी. ग्रामीणों के निकलने के बाद आरोपी सीताराम सेन मौके पर से भागने में सफल रहा. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना नीमडीह थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही देर रात को नीमडीह थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला को जमशेदपुर के एमजीएम भेज दिया. मालूम हो कि एमजीएम में उपचार के बाद घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया.
सीताराम सेन पहले से शादीशुदा है. वह आदित्यपुर में रह कर बिहार के नालंदा निवासी लक्ष्मी साव जो वर्तमान में आदित्यपुर में रहती है, उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया था. जिसके बाद लक्ष्मी साव को अपने गांव लाया. तभी पता चला कि सीताराम सेन पहले से शादीशुदा है. जिसका लक्ष्मी ने विरोध किया और जिसके कारण सीताराम सेन ने वापस कार में बैठाकर रास्ते में उसपर तेज़ धार हथियार से हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है. अली अकबर खान , नीमडीह थाना प्रभारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp