Search

कितना नीचे गिरेंगे... जब रेप होना ही है, तो मजे लो, कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने विधानसभा में दिया शर्मनाक बयान,माफी मांगने से इनकार

  Bengaluru :  कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के सीनियर विधायक केआर रमेश कुमार  ने  Karnataka Assembly  एक ऐसा शर्मनाक बयान दिया कि लोकतंत्र शर्मसार हो गया. और तो और विधानसभा अध्यक्ष भी उसी लाइन पर नजर आये. सुनिए रमेश कुमार ने किस बात पर क्या उपमा दी. कहा,  जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो. यह महिलाओं के संदर्भ में बेहद  आपत्तिजनक और असंवेदनशील टिप्पणी मानी जा रही है.  बता दें कि उन्होंने यह बयान उस समय दिया जब विधानसभा में बारिश और बाढ़ से संबंधित नुकसान को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसमें कई विधायक अपने -अपने क्षेत्र के लोगों की दशा को Assembly में रखना चाह रहे थे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/prashant-kishors-u-turn-said-rahul-gandhi-can-become-pm-bjp-can-bring-more-seats-in-up-than-2017/">

 प्रशांत किशोर का यू टर्न, बोले, राहुल गांधी बन सकते हैं पीएम, यूपी में भाजपा 2017 के मुकाबले अधिक सीटें ला सकती है

विधानसभा अध्यक्ष कागेरी के पास वक्त की कमी थी

कहा गया कि विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के पास वक्त की कमी थी और उन्हें शाम छह बजे तक चर्चा पूरी करानी थी. हालांकि विधायक समय बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे. कागेरी ने रमेश कुमार  के बयान पर हंसते हुए कहा, मैं उस स्थिति में हूं जहां मुझे मजा लेना है और हां, हां करना है. ठीक है. मुझे तो यही महसूस होता है. मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलानी चाहिए. मुझे सबसे कहना चाहिए कि आप अपनी बात जारी रखें. उन्होंने(कागेरी) कहा कि उनकी शिकायत केवल इतनी है कि सदन का कामकाज नहीं हो रहा है. पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा, देखिए, एक कहावत है, जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो. आप एकदम इसी हालत में हैं. खबर है कि कर्नाटक विधानसभा में रेप पर विवादित टिप्पणी करने के बाद रमेश कुमार ने अब इस पर माफी मांगने से  इनकार किया है. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-17-december-help-to-migrant-laborers-hemant-pain-of-hc-workers-winter-session-of-vidhan-sabha-begins/">सुबह

की न्यूज डायरी।17 दिसंबर।।बैठक में नहीं पहुंचे कांग्रेसी MLA।।प्रवासी मजदूरों को मदद: हेमंत।।वीसी के सेक्रेटरी से दस लाख की मांगी रंगदारी।।विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp