NewDelhi : भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, मेरा डीएनए भारतीय है. दरअसल समारोह के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में भोज का आयोजन किया था. भोज में इंडोनेशियाई शिष्टमंडल सहित पीएम नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कैबिनेट के अन्य नेता एवं अतिथि शामिल हुए.
#WATCH | Delhi | “…A few weeks ago I had my genetic sequencing test and my DNA test and they told me that I have Indian DNA. Everybody knows when I hear Indian music, I start dancing…”, says Indonesian president Prabowo Subianto at the banquet hosted by President Droupadi… pic.twitter.com/N7f0EpLamZ
— ANI (@ANI) January 26, 2025
भारतीय संगीत सुनता हूं तो थिरकना शुरू कर देता हूं
सुबियांतो ने अपने संक्षिप्त भाषण में भारत-इंडोनेशिया के प्राचीन संबंधों का जिक्र करते हुए दिलचस्प अंदाज में जब कहा कि उनका डीएनए भारतीय है. तो वहां मौजूद पीएम मोदी, उप राष्ट्रपति धनखड़ सहित अन्य लोग अचंभित हो गये, फिरतो वहां हंसी के फौवारे फूटने लगेसुबियांतो ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले उन्होंने अपना डीएनए और जेनेटिक सिक्वेंसिंग टेस्ट कराया था. इससे मुझे जानकारी हुई कि मेरा डीएनए भारतीय है. उदाहरण देते हुए कहा कि जब वे भारतीय संगीत सुनते हैं तो थिरकना शुरू कर देते है. ऐसा मेरे भारतीय जीन्स की वजह से ही होता होगा. सुबियातों की यह बात सुनकर हॉल में मौजूद पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति सहित सभी अतिथि हंसने को विवश हो गये.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे
गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया का एक मार्चिंग दल और बैंड कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुआ. यह पहली बार हुआ कि भारतीय गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया का कोई दस्ता परेड में शामिल हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो पारंपरिक बग्गी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कार्तव्य पथ पर पहुंचे. वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति हैं. इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3