Search

सुब्रमण्यम स्वामी ने ईवीएम को होलसेल फ्रॉड बताया, तो दिग्विजय सिंह ने पूछा, क्या आप हमारा साथ देंगे?

NewDelhi :   इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन एक होलसेल फ्रॉड है.  भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यह बात कही है. इस बयान पर राजनीति गरम हो गयी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा है कि अगर आपको लगता है कि ईवीएम एक होल सेल फ्रॉड है तो क्या बैलेट बॉक्स की वापसी के लिए आप हमारे अभियान में हमारा साथ देंगे?  आज दिग्विजय सिंह ट्वीट कर यह सवाल पूछा है.

आप बैलेट बॉक्स की वापसी के लिए हमारे अभियान में हमारा साथ देंगे? 

उन्होंने ट्वीट किया कि सुब्रमण्यम स्वामी जी क्या आपको अभी भी लगता है कि ईवीएम एक होल सेल फ्रॉड है? अगर हां तो क्या आप बैलेट बॉक्स की वापसी के लिए हमारे अभियान में हमारा साथ देंगे? जान लें कि  सुब्रमण्यम स्वामी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि जब देश में बैलेट सिस्टम हुआ करता था, हमारे पास सभी दलों के मतदाता हुआ करते थे. इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन एक होल सेल फ्रॉड है. बता दें कि असम में बीजेपी विधायक कृष्णेंदु पॉल की पत्नी के नाम से दर्ज कार में ईवीएम मिलने  पर चुनाव आयोग ने प्रिसाइडिंग ऑफिसर और तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और स्पेशल ऑब्जरवर से रिपोर्ट तलब की है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://english.lagatar.in/morning-news-diary-3-april-how-much-oil-prices-increased-how-dangerous-is-corona-where-is-the-lockdown-unemployed-are-committing-suicide-election-analysis-and-many-more/44886/">सुबह

की न्यूज डायरी ॥ 3 अप्रैल ॥ कितने बढ़े तेल के दाम ! कोरोना कितना हुआ खतरनाक-कहां लगे लॉकडाउन ! बेरोजगार कर रहे आत्महत्या! चुनाव के विश्लेषण ! और भी बहुत कुछ

आयोग ने जानकारी दी कि ईवीएम कार में कैसे मिली?

हालांकि आयोग ने जानकारी दी कि ईवीएम कार में कैसे मिली?  आयोग के अनुसार करीमगंज जिले में राताबाड़ी सीट की पोलिंग टीम 149 कड़ी सुरक्षा में मतदान के बाद लौट रही थी. इस बीच बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ भर गया. आयोग ने बताया कि  एनएच-8 इकलौता रास्ता है जो जिले के दूरस्थ क्षेत्रों को करीमगंज से जोड़ता है.  शाम 6 बजे मतदान बंद हो गया. लगभग 1,300 वाहन इस रास्ते से एक साथ लौट रहे थे. खराब मौसम के कारण रास्ते में  जाम लगा हुआ था.  जब पोलिंग टीम नीलम बाज़ार के पास पहुंची, तो रात लगभग 9 बजे उनकी गाड़ी खराब हो गयी. भारी जाम और खराब मौसम के कारण  पार्टी अपने काफिले से अलग हो गयी. आयोग ने बताया कि टीम ने वाहन से उतरकर अपने मोबाइल पर सेक्टर अधिकारी को फोन किया और उन्हें सूचित किया. जब सेक्टर अधिकारी एक वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर रहे थे, तब पोलिंग पार्टी ने खुद से एक वाहन की व्यवस्था करने का फैसला किया. जो वाहन मिला, वह बीजेपी विधायक की पत्नी का था. https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-expressed-pain-why-no-party-other-than-bjp-was-able-to-win-the-election/44888/

https://english.lagatar.in/assam-evm-in-bjp-leaders-car-four-officers-suspended-priyanka-questions-to-election-commission/44660/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp