Search

जब फाइटर जेट ने तिरंगा बनाया, तो बच्चों की आंखों में चमक दौड़ गई

Ranchi : शनिवार की सुबह नामकुम के खोजाटोली आर्मी ग्राउंड पर कुछ खास नज़ारा देखने को मिला. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की दर्जनों छात्राएं पहली बार भारतीय वायुसेना का रोमांचक एयर शो देखने पहुंचीं. जैसे ही सूर्यकिरण टीम के फाइटर जेट्स ने रंग-बिरंगे धुएं से आसमान में तिरंगा बनाया, वहां मौजूद हर आंख गर्व और उम्मीद से चमक उठी.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-5-10-272x181.gif"

alt="" width="272" height="181" />   इस कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर किया गया था.इसका उद्देश्य बच्चों को भारतीय वायुसेना की वीरता से परिचित कराना और उनमें देश सेवा की भावना का संचार करना था. छात्राओं की खुशी देखने लायक थी. एक बच्ची ने उत्साह से कहा, “पहली बार फाइटर प्लेन को इतनी नजदीक से देखा. ऐसा लग रहा था जैसे हम भी उड़ रहे हों।” वहीं एक और छात्रा बोली, एक दिन मैं भी वायुसेना में जाऊंगी और देश का नाम रोशन करूंगी. एयर शो के बाद छात्राओं को सूर्यकिरण टीम से मिलने का मौका भी मिला। वायुसेना के जांबाज़ पायलटों ने न सिर्फ बच्चों से बातचीत की, बल्कि उनके सवालों के जवाब भी दिए और जमकर उनका हौसला बढ़ाया. उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के मन में देशभक्ति का बीज बोया जाता है. जब वे वायुसेना के अनुशासन, साहस और समर्पण को करीब से देखते हैं, तो वे जीवन में बड़ा सपना देखने और उसे साकार करने की हिम्मत जुटाते हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp