Search

जुबली पार्क में गार्ड ने मास्क नहीं पहना था तो जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बिष्टुपुर थाना भेजवाया

Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की शिकायत पर बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने जुबली पार्क में तैनात गार्ड अजीत सिंह को हिरासत में ले लिया था. उसे थाना में बैठाकर रखा गया था. इस संबंध में गार्ड अजीत सिंह ने थाना में बताया कि जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी शनिवार की दोपहर 2.30 बजे अपने परिवार के साथ सरकारी वाहन से जुबली पार्क घूमने गए थे. वह उन्हें नहीं पहचानता था इसलिए जेएन टाटा के सामने वाले रास्ते से जाने से रोक दिया. उनके बॉडीगार्ड ने बैरियर उठाने को कहा, लेकिन उसने नहीं उठाया. इससे नाराज बॉडीगार्ड ने अपशब्दों का प्रयोग किया और धक्का-मुक्की की. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल
इसके बाद कृष्ण कुमार वाहन से बाहर निकले और अपशब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद उन्होंने बिष्टुपुर थाना को बुलाया. पुलिस उसे लेकर थाना आ गई. जेएनएसी की गाड़ी में कृष्ण कुमार के साथ एक महिला और दो बच्चे भी बैठे हुए थे. इस संबंध में विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि वे क्षेत्र के इंसिडेंट कमांडर हैं. वे जांच के लिए जा रहे थे. वहां गार्ड ने अंदर जाने से रोका. उसे परिचय देने पर उसने अपने अधिकारी से बात करने को कहा. उसके चेहरे पर मास्क भी नहीं था. इसलिए उसे बिष्टुपुर थाना भेजवा दिया गया. हालांकि शाम में उसे थाना से छोड़ दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp