Search

प्रिंसिपल ने डांटा तो छात्र ने मार दी गोली, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Sitapur : यूपी के सीतापुर से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रिंस‍िपल ने एक छात्र को डांटा तो छात्र ने स्कूल में प्रिंसिपल को गोली मार दी. पूरी घटना स्‍कूल के सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है क‍ि स्‍कूल में ही आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल को तीन गोलियां मारीं. वह चौथी गोली तमंचे में लोड कर रहा था, तभी टीचर्स और छात्र आ गए. इस बीच मौका मिलते ही आरोपी मौके से भाग गया. प्रिंसिपल की हालत गंभीर है. उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. स्‍कूल के छात्रों ने बताया क‍ि दो छात्रों के बीच शुक्रवार को लड़ाई हो गई थी. आरोपी ने गुस्‍से में स्‍कूली की कुर्सी तोड़ दी थी. घटना के बाद आरोपी छात्र को प्रिंसिपल ने डांट दिया था. इसी बात से वह नाराज था. इसे भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/ed-intercepted-pankaj-mishras-phone-calls-found-out-how-he-used-to-use-his-influence/">ईडी

ने पंकज मिश्रा के फोन कॉल्स को किया इंटरसेप्ट, पता चला कैसे करता था अपने रसूख का इस्तेमाल
वारदात सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज की है. घटना से जुड़ा CCTV फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ द‍िख रहा है क‍ि शनिवार सुबह 8:30 बजे प्रिंसिपल राम स्वरूप वर्मा अपने रूम में बैठे हुए थे. आरोपी छात्र गुरविंदर सिंह स्कूल पहुंचा, वह सीधे क्लास में गया, वहां पर बैग से तमंचा निकलकर कमर में खोंसता है, फिर एक छात्र के पानी बोतल से पानी पीता है. इसके बाद वह प्रिंसिपल के कमरे में जाता है. बताया जा रहा है कि पहले प्रिंसिपल को नमस्ते किया. इसके बाद गोली मारी दी. पहली गोली उनको छुते हुए निकल गई. गोली चलते ही प्रिंसिपल ग्राउंड की तरफ भागे. इसके बाद छात्र ने उन्हें दौड़ाकर मैदान में दो गोली मारी. प्रिंसिपल ने हिम्मत दिखाते हुए गुरविंदर को पकड़ लिया. दोनों में हाथापाई हुई. तभी कॉलेज का स्टाफ भी मौके पर आ गया. गुरविंदर चौथी गोली लोड कर रहा था, लेकिन स्टाफ को देखकर गुरविंदर वहां से फरार हो गया. प्रिंसिपल को कमर में पीछे की ओर तीन गोलियां लगी है. उनकी हालत गंभीर है. इसे भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/ed-got-cms-bank-passbook-from-pankaj-mishras-house-10-crores-in-the-accounts-of-pankajs-associates/">ईडी

को पंकज मिश्रा के घर से मिला सीएम का बैंक पासबुक, पंकज के खातों में 10 करोड़ जमा हुए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp