Search

जब व‍िभिन्‍नता में एकता का उदय होगा, वहीं सर्वश्रेष्ठ एकता : आर्च बिशप

Ranchi : रविवार को ख्रीस्त एकता प्रार्थना समारोह का आयोजन गोसनर मीडिल स्कूल मैदान रांची में किया गया. महाधर्माध्यक्ष ब‍िशप फेलि‍क्स टोप्पो मुख्य अतिथि की हैस‍ियत से शामिल हुए. अपने संबोधन में ब‍िशप ने कहा कि एकता की राह में हम समरूपता की कल्पना छोड़कर विभिन्‍नता में एकता पर जोर दें. ईश्वर प्रारंभ से ही चाहता है. सभी लोग एक रहें. प्रभु यीशु मसीह ने अपने पिता से यही प्रार्थना की की क‍ि सारी मानव जाति एक हो जाएं. विभिन्नता इस प्रकृति का नियम है. इसलिए सभी कोई एक जैसे नहीं हो सकते हैं. सब का रहन-सहन, रीति-रिवाज पूजा-पाठ एक जैसा कभी नहीं हो सकता. इसीलिए हम समरूपता की कल्पना नहीं कर सकते. परंतु हम विभिन्न होते हुए भी एक-दूसरे को समझ सकते हैं. सभी को एकता के सूत्र में बांध सकते हैं. जब विभिन्‍नता में एकता का उदय होगा तो वहीं सर्वश्रेष्ठ एकता है. उन्‍होंने सभी से एक होने का आह्वान किया. जो हमें सकरात्मक बातों से अलग करते हैं, उन्हें त्यागने की जरूरत है. सभी को एक होकर आगे आने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/double-headache-for-jmm/">झामुमो

को डबल हेडेक
रेव टीएससी हंस ने कहा कि1960 के दशक से ही इस ख्रीस्तीय एकता के लिए इस सभा की शुरुआत हो चुकी थी. बाइबल पर बिशप निस्तार कुजूर के द्वारा माल्यार्पण किया गया. परमेश्वर के वचन की घोषणा के अंतर्गत विधि परिचय एजी चर्च के रेव जॉन टोप्पो के द्वारा किया गया. पाप अंगीकार की प्रार्थना नॉर्थ वेस्ट जीईएल चर्च के आर्च बिशप सतीश टोप्पो की अगुवाई में किया गया. ऑल चर्चेज कमेटी रांची के अध्यक्ष बिशप बीबी बास्के ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर आर्च बिशप, विभिन्न किलिसियाओं के बिशप, पादरी और पास्टर, विभिन्न संस्थानों के अगुआ सीसीआर महिला तथा युवा विभाग के सदस्य थे. इसे भी पढ़ें : पुस्तकों">https://lagatar.in/inspiration-to-make-the-impossible-possible-with-resolution-in-the-book-harivansh/">पुस्तकों

में संकल्प से असंभव को संभव करने की प्रेरणा : हरिवंश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp