कानूनों की वापसी पर कंगना नाखुश, कहा, फैसला अनुचित, दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत
सभी को संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय का इंतजार
बता दें कि सिंघु, टीकरी, शाहजहांपुर की तरह यूपी गेट पर फिलहाल संयुक्त किसान मोर्चा का कोई भी बड़ा पदाधिकारी मौजूद नहीं है. सिर्फ जिला स्तर के पदाधिकारी यहां हैं. वे संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. बार्डर पर सामान्य दिनों की भांति किसान प्रदर्शनकारियों के लिए लंगरों में खाना तैयार किया जा रहा है. सभी तंबू, चेकपोस्ट और मंच यथावत है. किसान एकता जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम उस दिन का इंतजार करेंगे, जब कृषि कानूनों को संसद में रद किया जायेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे.इसे भी पढ़ें : इलाहाबाद">https://lagatar.in/allahabad-high-court-told-modi-government-on-uniform-civil-code-consider-it-seriously-it-is-necessary/">इलाहाबादFarmers will continue to agitate until the laws are taken back in Parliament. MSP Guarantee Act has to be formed. This is a victory of farmers - dedicated to more than 750 farmers who died & to tribals, workers, women who became a part of this agitation: BKU leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/WXo4HVEugm
">https://t.co/WXo4HVEugm">pic.twitter.com/WXo4HVEugm
— ANI (@ANI) November">https://twitter.com/ANI/status/1461579924301488132?ref_src=twsrc%5Etfw">November
19, 2021
हाई कोर्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मोदी सरकार से कहा, इस पर गंभीरता से विचार करें, यह जरूरी है
Leave a Comment