Search

दिल्ली बार्डर कब खाली करेंगे किसान? संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कल, होगा फैसला

NewDelhi :  किसान आंदोलन की आगामी रणनीति को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कल शनिवार को  होगी. खबर है कि बैठक में दिल्ली-एनसीआर के बार्डर पर धरना प्रदर्शन जारी रखने या फिर खत्म करने पर फैसला होगा. जान लें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज शुक्रवार को तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान कर दिया. इस घोषणा से किसान प्रदर्शनकारी खुश हैं. इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा के यूपी गेट प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने जानकारी दी कि संयुक्त किसान मोर्चा इस बैठक में अगले कदम की घोषणा करेगा. उसी के आधार पर काम किया जायेगा.  कहा जा रहा है कि  संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है कि दिल्ली-एनसीआर के चारों बार्डर (शाहजहां, टीकरी, सिंघु और गाजीपुर) से कब प्रदर्शकारी हटेंगे. इसे भी पढ़ें : कृषि">https://lagatar.in/kangana-unhappy-on-the-return-of-agricultural-laws-said-the-decision-is-unfair-sad-shameful-and-utterly-wrong/">कृषि

कानूनों की वापसी पर कंगना नाखुश,  कहा, फैसला अनुचित, दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत

सभी को संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय का इंतजार

बता दें कि सिंघु, टीकरी, शाहजहांपुर की तरह यूपी गेट पर फिलहाल संयुक्त किसान मोर्चा का कोई भी बड़ा पदाधिकारी मौजूद नहीं है. सिर्फ जिला स्तर के पदाधिकारी यहां हैं.  वे संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं.  बार्डर पर सामान्य दिनों की भांति किसान प्रदर्शनकारियों  के लिए लंगरों में खाना तैयार किया जा रहा है. सभी तंबू, चेकपोस्ट और मंच यथावत है. किसान एकता जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम उस दिन का इंतजार करेंगे, जब कृषि कानूनों को संसद में रद किया जायेगा. राकेश टिकैत ने  कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे. इसे भी पढ़ें : इलाहाबाद">https://lagatar.in/allahabad-high-court-told-modi-government-on-uniform-civil-code-consider-it-seriously-it-is-necessary/">इलाहाबाद

हाई कोर्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मोदी सरकार से कहा,  इस पर गंभीरता से विचार करें, यह जरूरी है   

सालभर से चल रहा है प्रदर्शन

तीनों कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर 28 नवंबर 2020 से प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारियों का राष्ट्रीय राजमार्ग नौ, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और सर्विस रोड की दिल्ली जाने वाली सभी लेन व फ्लाईओवर के नीचे कब्जा कर रखा है. दिल्ली जाने के लिए लोगों अन्य सीमाओं का प्रयोग करना पड़ रहा है.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp