Ranchi : हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने विधानसभा में हजारीबाग मिशन ग्राउंड का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार यह मानती है कि मिशन ग्राउंड खास महल की जमीन है. लेकिन उसे अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा रहा है.
इसके जवाब में मंत्री दीपक बिरुआ ने सदन को जानकारी दी कि मिशन ग्राउंड का मामला अदालत में लंबित है. अदालत का फैसला आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदन को बताया कि मिशन ग्राउंड की जमीन पर जिन लोगों ने कब्जा कर रखा है, उनमें कुछ पदाधिकारी भी शामिल हैं. लंबे समय से अदालत में इस मामले को टाला जा रहा है. सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.
विधायक ने यह भी मांग की कि मिशन ग्राउंड को अतिक्रमण मुक्त कर इसे सजाया-संवारा जाये. क्योंकि यह ग्राउंड हजारीबाग शहर के लिए महत्वपूर्ण है.