Search

राजधानी की सड़कों पर डेढ़ साल पहले लगाए गए 10 स्पीड डिटेक्टर कैमरे कब होंगे चालू ?

Shruti Singh Ranchi :  राजधानी रांची में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. राजधानी में पिछले पांच साल में 269 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 201 लोगों की मौत हो गई. रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आये दिन जिला परिवहन विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. रांची में 40 नए सिग्नल लाइट लगाए गए हैं. लेफ्ट लाइन को फ्री किया गया है. रांची में हर ट्रैफिक लाइट के पास कहीं न कहीं रेड लाइट वायलेशन कैमरा, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉगिनेशन कैमरा लगाए गए हैं. स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरे लगाए गए है. पर अब तक इन्हें चालू नहीं किया गया है.

इन 10 जगहों पर लगाए गए हैं स्पीड डिटेक्टर कैमरे 

1. खरसीदाग ओपी थाना से रांची इंट्री रोड : 40 किमी/ घंटा 2. शहीद मैदान से धुर्वा गोलचक्कर : 40 किमी/ घंटा 3. रामपुर तिराहा रिंग रोड से रांची सिटी : 40 किमी/ घंटा 4. तिलता रिंग रोड चौक से रांची सिटी रोड : 40 किमी/ घंटा 5. पिस्का मोड़ से रवि स्टील चौक पंडरा : 40 किमी/ घंटा 6. हिनू एयरपोर्ट रोड : 40 किमी/ घंटा 7. सेटेलाइट कॉलोनी चौक से डिबडीह ब्रिज : 40 किमी/ घंटा 8. मेसरा रेलवे ओवब्रिज से डीपीएस ग्रेटर रांची : 40किमी/ घंटा 9. कांके रिंग रोड से बिरसा यूनिवर्सिटी : 40 किमी/ घंटा 10. रांची कॉलेज प्लेग्राउंड से स्टेट गेस्ट हाउस : 30 किमी/ घंटा

2497 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किये गये 

पिछले पांच महीने में कुल 2497 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा चुका है. सड़क सुरक्षा को लेकर 150 दिनों में 7619 लोगों की कॉउन्सिलिंग करायी गयी है. पर रांची में सड़क दुर्घटना रुक नहीं रही है. एक्सीडेंट को देखते हुए रांची में स्पीड डिडेक्टर कैमरे लगवाए गए हैं. पर सवाल यही है कि वो कब शुरू होंगे.

पांच महीने में 269 सड़क दुर्घटनाएं, 201 लोगों की हुई मौत 

रांची में पिछले पांच महीने के दौरान 269 सड़क दुर्घटनाओं में 201 लोगों की मौत हुई है. जनवरी में 61 सड़क दुर्घटनाओं में 51 लोगों की मौत हुई. फरवरी में 46 सड़क दुर्घटनाओं में 32 लोगों की मौत हुई. मार्च में 54 सड़क दुर्घटनाओं में 37 लोगों की मौत हुई. अप्रैल में 51 सड़क दुर्घटनाओं में 36 लोगों की मौत हुई. मई में 57 सड़क दुर्घटनाओं में 45 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा 148 लोगों को मामूली चोट भी आई है.

क्या कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी 

ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव ने बताया कि रांची को स्मार्ट सिटी की तरफ बढ़ाने के लिए स्पीड डिटेक्टर कैमरे, ट्रैफिक सिग्नल्स लाइट, ट्रैफिक वयवस्था या फिर लेफ्ट लाइन फ्री करने जैसे बहुत सारी चीजें की जा रही हैं. इनमें से कुछ चीजें शुरू हो गई है. जैसे रांची में सिग्नल लाइट की बात करें तो 40 नए सिग्नल लाइट लगाए गए हैं. लेफ्ट लाइन को फ्री किया गया है. एक से दो महीने में ये सुविधा भी लोगों तक पहुंच जाएगी. इसे भी पढ़ें – 25">https://lagatar.in/25-lakh-reward-karuna-and-15-lakh-reward-naxalite-pintu-rana-arrested-with-ak-47/">25

लाख की इनामी करुणा व 15 लाख के इनामी नक्सली पिंटू राणा एके 47 के साथ गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp