Giridih: बेंगाबाद प्रखंड स्थित फिटकोरिया महेशमुंडा सड़क वर्षो से बदहाल है. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने अविलंब सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की है. फिटकोरिया महेशमुंडा पथ की लंबाई 7 किलोमीटर है. यह सड़क गिरिडीह, जामताड़ा और एनएच 114 ए को जोड़ती है. सड़क की मरम्मत करीब दस वर्ष से नहीं हुई है. वर्तमान में सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क पर दो से तीन फीट के दर्जनों गड्ढे मौजूद है.
इस मार्ग पर पहले बड़े वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर होता था, लेकिन डुमरी से रामपुरहाट और बिहार को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाले गिरिडीह जामताड़ा पथ के कारण कुछ वर्षो से बड़े वाहनों का आवागमन बढ़ गया है. यही कारण है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
मुखिया प्रतिनिधि कार्तिक दास ने बताया कि सड़क काफी समय से जर्जर है, लेकिन इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया. चुनाव के समय नेता जी कहते हैं कि जीतने के बाद सबसे पहले सड़क बनेगी, लेकिन बाद में भूल जाते हैं.
उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब इस सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है. फिटकोरिया पंचायत समिति के सदस्य अमर कुमार दास ने बताया कि महत्वपूर्ण मार्ग होने के बाद भी इस तरफ राज्य सरकार का ध्यान नहीं है. इसके लिए इस क्षेत्र की जनता आंदोलन के मूड में है. उन्होंने स्थानीय सांसद और विधायक पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया है. इधर गांडेय के जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि फिटकोरिया महेशमुंडा पथ उनके संज्ञान में है. बहुत जल्द इस मार्ग का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होगा.
यह भी पढ़ें : दुमका के भुरभुरी पुल की बदहाली से यात्री बेहाल