Search

कहां है NIA व झारखंड पुलिस का मोस्टवांटेड TPC सुप्रीमो ब्रजेश गंझू ?

Ranchi :  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और झारखंड पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल ब्रजेश गंझू लंबे समय से फरार है. मगध और आम्रपाली कोल परियोजनाओं में टेरर फंडिंग का मुख्य आरोपी ब्रजेश गंझू इन दिनों कहां है, इसकी जानकारी न ही केंद्रीय जांच एजेंसी को है और न ही झारखंड पुलिस को. लंबे समय तक पलामू, लातेहार, चतरा और रांची के खलारी में सक्रिय रहने वाला ब्रजेश गंझू इन दिनों भूमिगत हो गया है. ब्रजेश गंझू की गैर मौजूदगी में टीपीसी का रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू संगठन के लिए लेवी वसूलने समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहा है. हालांकि आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी के बाद शशिकांत गंझू टीपीसी संगठन को लीड कर रहा है. उसके नेतृत्व में 15 उग्रवादी सक्रिय हैं. एनआईए और झारखंड पुलिस ने कर रखा है इनाम घोषित : टीपीसी प्रमुख ब्रजेश गंझू की एनआईए और झारखंड पुलिस दोनों को तलाश है. एनआईए ने ब्रजेश को लेकर सूचना देने वालों को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है, जबकि झारखंड पुलिस ने ब्रजेश गंझू पर 25 लाख का इनाम रखा है. बता दें कि मगध व आम्रपाली कोल परियोजना में टेरर फंडिंग मामले की जांच एनआईए कर रही है. टेरर फंडिंग के चार मुख्य आरोपियों में एक मुकेश गंझू ने सरेंडर किया था. जबकि भीखन गंझू और आक्रमण गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले के मुख्य आरोपी टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू अब तक फरार चल रहा है.
Follow us on WhatsApp