Search

जहां वाटर कनेक्शन, जल्द चालू करें जलापूर्ति : निगम प्रशासक

Ranchi : रांची नगर निगम प्रशासक शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में जलापूर्ति योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. निगम प्रशासक ने निर्देश दिया कि वाटर कनेक्शन के बावजूद जिस क्षेत्र में चालू नहीं हुआ है, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र जलापूर्ति बहाल की जाए. कहा कि पाइप बिछाने के पश्चात् सड़कों का मरम्मत कार्य ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मरम्मत कार्य ठीक प्रकार से करने का निर्देश दिया. कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होगी तो फर्मों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जुडको, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एवं गेल को निर्देश दिया कि पाइप लाइन विस्तारीकरण में जो भी रोड अथवा नाली क्षतिग्रस्त हुआ है, उसे बरसात के पूर्व मरम्मत कर दिया जाये. अन्यथा किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित एजेंसी की होगी.

प्रत्येक घर से वाटर यूजर बिल की राशि वसूल करें

उन्होंने मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स को निर्देश दिया कि प्रत्येक घर से वाटर यूजर बिल की राशि का संग्रहण शत प्रतिशत करे. धावा दल को निर्देश दिया कि व्यावसायिक अवैध जल संयोजन को चिन्हित करते हुए उनके वाटर कनेक्शन को काट दिया जाए और उन पर जुर्माना लगाया जाए. बैठक में जुडको द्वारा बताया गया की नगर निगम क्षेत्र में लगभग 2,10,000 वाटर कनेक्शन दिया जाना है. जिसमें अबतक 48,865 उपभोक्ता को निःशुल्क कनेक्शन दिया जा चुका है. 28,000 उपभोक्ताओं की ऑनलाईन एंट्री की गयी है, जिसे मेसर्स श्री पब्लिकेशन एवं स्टेशनर्स को सौंप दिया गया है. प्रशासक ने निर्देश दिया कि बचे हुए 20,000 अभिलेख शीघ्र ही मेसर्स श्री पब्लिकेशन एवं स्टेशनर्स को ऑनलाईन एंट्री हेतु उपलब्ध कराया जाये. बैठक में अपर प्रशासक, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता, जुडको के प्रतिनिधि, महाप्रबंधक जुडको, महाप्रबंधक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, वन प्रमंडल पदाधिकारी, विद्युत अभियंता, पथ प्रमंडल अभियंता एवं गेल के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. इसे भी पढ़ें – रांचीवासियों">https://lagatar.in/magician-sikandars-show-is-very-much-liked-by-the-people-of-ranchi/">रांचीवासियों

को खूब भा रहा जादूगर सिकंदर का शो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp