Search

जहां भी CCTV लगा है, वहां रहें अलर्ट- सॉफ्ट पोर्न बाजार में बिक रहा फुटेज

  • द न्यूज मिनट की जांच में पता चला केरल के तीन थिएटर के फुटेज बिक रहे हैं.
  • टेलिग्राम पर लाखों एकाउंट ऐसे हैं, जिन पर सॉफ्ट पोर्न बिक रहा है.

Lagatar Desk : आप थिएटर में फिल्म देखने जाते हैं. थिएटर के भीतर सीसीटीवी लगा है. आप दफ्तर में हैं, वहां भी सीसीटीवी लगा है. किसी सोसाइटी के पार्क में हैं, वहां भी सीसीटीवी है. अपने घर में हॉल में बैठे हैं, वहां भी सीसीटीवी है. हॉस्टल में. 

ऐसे तमाम जगहों पर सीसीटीवी सुरक्षा के लिए लगाये गये हैं. लेकिन क्या आपको पता है, ये सीसीटीवी सॉफ्ट पोर्न बाजार का हिस्सा बन चुके हैं. लाखों फुटेज बाजार में उपलब्ध हैं. कोई भी कुछ रुपये चुका करके उसे देख रहा है.


आपने थिएटर में फिल्म देखते कई बार देखा है कि कुछ कपल फिल्म देखते-देखते एक हद तक इंटीमेट हो जाते हैं. लिफ्ट में, किसी मॉल की सीढ़ियों पर, घरों के हॉल में, हर जगह यह सब होता दिख जा रहा है. पर, शायद ही उन्हें यह पता होता है कि संभव है वो जो कर रहे हैं, उसके फुटेज पॉर्न बाजार में बिकने के लिए चला जाये.


न्यूज पोर्टल द न्यूज मिनट ने ऐसी ही एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसके मुताबिक, केरल के तीन थिएटर के अंदर के फुटेज सॉफ्ट पॉर्न बाजार में बिक रहे हैं. थिएटर्स के अंदर फिल्म चलते वक्त जो कपल इंटिमेट होने लग गए थे, उनकी फुटेज बाजार में बिक रहे हैं. न्यूज मिनट ने विशेषज्ञों के हवाले से लिखा है कि यह काम सीसीटीवी को हैक करके भी किया जा रहा है.


रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम पर ऐसे हजारों चैनल्स बने हुए हैं, जिन पर कुछ हजार देकर कोई भी सदस्य बन सकता है और सॉफ्ट पोर्न देख सकता है. चैनल्स के नाम थिएटर सीसीटीवी, होम सीसीटीवी, हॉस्टल सीसीटीवी, ऑफिस सीसीटीवी जैसे हैं.  


रिपोर्ट में बताया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गीथा, जिसके 17000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, वहां भी थिएटर और कार्यालय के सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज सॉफ्ट पोर्न की तरह उपलब्ध हैं. इसी तरह इंस्टाग्राम के एक प्रोफाइल में भी इस तरह का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध पाया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp