Search

राष्ट्रवाद की बात करते-करते बिजनेस व मुनाफे की बात करने लगे "द कश्मीर फाइल्स" के डायरेक्टर

New Delhi: द कश्मीर फाइल्स` एक ओर राष्ट्रवाद और जबरदस्त कमाई को लेकर चर्चा में है वहीं दूसरी तरफ इसे फ्री में दिखाये जाने को लेकर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कड़ी नाराजगी जतायी है. हरियाणा बीजेपी के एक नेता ने `द कश्मीर फाइल्स` को खुले पार्क में फ्री दिखाने की घोषणा की है. स्थानीय नेता ने फिल्म को पार्क में दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन और भारी-भरकम साउंड का प्रबंध किया है. उन्होंने फिल्म के पोस्टर से भी बड़ा खुद का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह जानकारी दी.

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दी Warning

इसे देखते ही `द कश्मीर फाइल्स` के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने गुस्सा जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता की घोषणा और पोस्टर देख warning देते हुए लिखा- ये बहुत गलत है. `द कश्मीर फाइल्स` को खुले में इस तरह फ्री में दिखाना एक अपराध है. मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि इसे तुरंत रोकें. राजनीतिक नेताओं को रचनात्मक कारोबार और सच्चे राष्ट्रवाद का सम्मान करना चाहिए. विवेक अग्निहोत्री ने नेताजी को समाज सेवा का मतलब भी समझाया और कहा कि असली समाजसेवा का मतलब कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से टिकट खरीदना है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-march-20-beware-the-storm-is-coming-nuclear-attack-on-ukraine/">शाम

की न्यूज डायरी।।20 मार्च।।सावधान आ रहा तूफान आसनी। यूक्रेन पर परमाणु हमले का अंदेशा। तमाड़ में हाथियों का आतंक।10 लाख का इनामी अरेस्ट। होली खुमारी में 68 घायल। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp