Search

फ्लोरिडा के स्टोर में श्वेत हमलावर ने की फायरिंग, तीन अश्वेत लोगों की मौत

Florida : अमेरिका के फ्लोरिडा में जैकसनविले के एक स्टोर में शनिवार को एक श्वेत व्यक्ति ने गोलीबारी कर तीन अश्वेत लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. स्थानीय शेरिफ ने इस हमले को नस्लवाद से प्रेरित बताया है. शेरिफ टी के वाटर्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमलावर को अश्वेत लोगों से नफरत थी. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि हमलावर किसी बड़े समूह का हिस्सा था. वाटर्स ने बताया कि हमलावर ने डॉलर जनरल स्टोर में हमला करने के लिए एक पिस्तौल और एक एआर-15 अर्द्धस्वचालित राइफल का इस्तेमाल किया. गोलीबारी अपराह्न दो बजे से ठीक पहले एडवर्ड वाटर्स यूनिवर्सिटी के पास एक डॉलर जनरल में हुई. एडवर्ड वाटर्स यूनिवर्सिटी ऐतिहासिक अश्वेत यूनिवर्सिटी है.

श्वेत हमलावर ने एक पत्र छोड़ा है

हमलावर ने एक पत्र छोड़ा है, जिसके आधार पर जांचकर्ताओं का मानना है कि उसने जैकसनविले में एक वीडियो गेम प्रतियोगिता के दौरान एक अन्य बंदूकधारी द्वारा किये गये हमले की घटना के पांच साल पूरे होने के मौके पर गोलीबारी की. उस हमले में भी बंदूकधारी ने दो लोगों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

हमलावर क्ले काउंटी से आया था

शेरिफ वाटर्स ने बताया कि हमलावर पड़ोसी क्ले काउंटी से आया था और हमले से कुछ समय पहले अपने पिता को एक संदेश भेजा था जिसमें लिखा था कि वह अपना कंप्यूटर देखें. उन्होंने बताया कि हमलावर के पिता को कंप्यूटर पर कुछ लेख मिले और परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन गोलीबारी इससे पहले ही शुरू हो चुकी थी. इस हमले ने अश्वेत अमेरिकियों को निशाना बनाकर अतीत में किये गये हमलों की दुखद यादों को ताजा कर दिया है और इससे समुदाय में भय पैदा होने की आशंका है. इससे पहले 2022 में न्यूयॉर्क के बफेलो में एक श्वेत हमलावर ने अश्वेतों को निशाना बनाकर किये हमले में 10 लोगों की हत्या कर दी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment