Search

सफेद दाढ़ी, लंबे बाल और मूंछ...नये लुक में नजर आये पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

Ranchi :  होटवार जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में अपने चाचा स्वर्गीय राजाराम सोरेन के श्राद्ध क्रम में शामिल होने पैतृक गांव नेमरा गये हैं. होटवार जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन का नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हेमंत सोरेन सफेद दाढ़ी, बड़ी-बड़ी मूंछे और लंबे बाल में नजर आ रहे हैं. हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल पर भी चार तस्वीरें पोस्ट की गयी है. फोटो के साथ कैप्शन लिखा है-उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है. मुझे यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है.

हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पहली तस्वीर हेमंत सोरेन की है, जिसमें वो पोज देते नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में हेमंत सोरेन अपने पिता व दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में हेमंत सोरेन अपनी मां रूपी सोरेन से मिल रहे हैं. इतने दिनों के बाद अपने बेटे से मिलकर रूपी सोरेन भावुक हो गयीं.  वहीं चौथी तस्वीर में हेमंत सोरेन अपनी पत्नी व गांडेय विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी कल्पना सोरेन के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कल्पना अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. कुछ घंटों के लिए ही अपने पति का साथ पाकर कल्पना सोरेन में कॉन्फिडेंस नजर आया.          https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/GM34bjJXQAAsJfC.jpeg"

alt="" width="1024" height="835" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/GM34bYaWIAAUNWu.jpeg"

alt="" width="1024" height="801" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/GM34iF3WcAASIOb.jpeg"

alt="" width="1024" height="875" /> [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp