Search

रांची: बिरसा जैविक उद्यान में नव वर्ष पर दिखेंगे सफेद बाघ

Ranchi: रांची का जैविक उद्यान चिड़िया घर को नव वर्ष 2025 के लिये नये रूप में सजाकर तैयार किया गया है. मनोरंजन के लिये दस्तक देने वाले पर्यटक प्रेमियों के लिए खास प्रबंध किये जा रहे हैं. नये जानवरों में हिरण, बाघ व तेंदुआ सफेद रंग के भी नजर आयेंगे. राष्ट्रीय पक्षी मोर भी सफेद रंग में अपनी अद्भुत सुंदरता की छटा बिखेरता नजर आयेगा. वहीं गंध मृग जैसे दुर्लभ वन्यजीव का भी दीदार कर पायेंगे.

नये साल के सोमवार को भी खुला रहेगा उद्यान, टिकट 70-30 रु.

दो जनवरी तक के लिए कई फेरबदल किये गये हैं, सोमवार को बंद रहने वाला चिड़िया घर नये साल के पहले सोमवार 6 जनवरी के दिन भी खुला रहेगा. 2 जनवरी 2025 तक बड़ों के प्रवेश टिकट शुल्क 70 रुपए तय किया गया है. वहीं 3 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए प्रवेश शुल्क 30 रुपए टिकट के हिसाब से लिया जायेगा. बिरसा जैविक उद्यान में भ्रमण के दौरान पर्यटन प्रेमी यहां रह रहें विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर, पक्षियों का करीब से दीदार कर पायेंगे. यहां 91 प्रजातियां संरक्षित हैं. इनमें 41 पक्षी, 31 स्तनधारी एवं 19 सरीसृप शामिल हैं. इसके अलावा दरियाई घोड़ा, लकड़बग्घा, सांभर, चीतल, कृष्णामृग जैसे सुंदर व जीवो का चलते-फिरते देखने का अवसर आकर्षण के केंद्र के समान होगा.  

31 से 2 जनवरी ग्रुप टिकट नहीं मिलेंगे

31 से 2 जनवरी यानी तीन दिनों तक ग्रुप टिकट की व्यवस्था नहीं रहेगी. इस बार आप भ्रमण के दौरान नये जानवरों को भी देखेंगे. उद्यान प्रशासन की ओर से 31 दिसंबर से दो जनवरी तक के लिये अलग से पांच टिकट काउंटर बनाए गए हैं. यहां से लोग दिन के 9 बजे से संध्या 4 बजे तक टिकट खरीदा सकते हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए इन तीन दिनों के लिये उद्यान प्रशासन ने उद्यान के दोनों ओर वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की है. साथ ही निजी लोग भी सड़क के दोनों किनारों को घेरकर पार्किंग की व्यवस्था भी करेंगे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल
Follow us on WhatsApp