Search

कौन है अमन साहू गिरोह का मयंक सिंह, जिसकी अबतक नहीं हो सकी है गिरफ्तारी

Ranchi : जेल में बंद अपराधी अमन साहू गिरोह का मयंक सिंह कौन है, जिसे आजतक झारखंड पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. एक मोस्ट वांटेड अपराधी विदेश से अपना गिरोह चला रहा है और खुलेआम लोगों को मयंक सिंह के नाम से धमकी मिल रही है. इतना ही नहीं आए दिन फेसबुक पर पोस्ट मिलती है, पुलिस कभी सिंगापुर लोकेशन तो कभी नेपाल बताती है. लेकिन इससे पहले मयंक सिंह दो बार जेल भी जा चुका है. लेकिन असली मयंक सिंह कौन है और कहां है, आज तक इसका पता नहीं चल सका है. इसे भी पढ़ें -चतरा">https://lagatar.in/encounter-between-police-and-tpc-in-chatra-weapons-and-other-items-recovered/">चतरा

में पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़, हथियार समेत अन्य सामान बरामद 

एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं दे रहे अंजाम

झारखंड में कई आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. लेकिन इन दिनों अन्य गिरोह की तुलना में अमन साहू गिरोह का उत्पात बढ़ा है. खासकर यह गिरोह राज्य के लातेहार, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग और रांची के अलावा कोयलांचल क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. इस गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद मयंक सिंह नाम का व्यक्ति घटना की जिम्मेवारी भी लेता है. अमन साहू के जेल में बंद होने के बावजूद उसके गिरोह की सक्रियता कम नहीं हुई है. अमन साहू जेल से ही अपने गिरोह को चला रहा है. जानकारी के मुताबिक, मयंक इन दिनों विदेश में बैठकर एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

इंटरनेट से आयी कॉल को पुलिस ट्रेस करने में नाकाम रही है

झारखंड के अलग-अलग जिलों में इन दिनों अपराधियों द्वारा इंटरनेट कॉल के जरिए कारोबारी को फोन कर रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इंटरनेट के जरिए किए जाने वाले कॉल में वर्चुअल नंबर का यूज किया जाता है. इसे आसानी से ट्रेस नहीं किया जा सकता है. बिना सिम कार्ड के इस्तेमाल के होने वाली कॉल को वर्चुअल कॉल कहा जाता है. इसके लिए मोबाइल की भी जरूरत नहीं होती है और न ही सिम कार्ड की. सिमकार्ड का इस्तेमाल न होने से पुलिस टावर लोकेशन सहित अन्य जानकारी ट्रेस करने में नाकाम रह जाती है. राजधानी में कई लोगों को धमकियां मिली है. जिसे ट्रेस करने में पुलिस नाकाम रही. इसे भी पढ़ें -उत्तर">https://lagatar.in/haze-wreaks-havoc-in-north-india-many-flights-and-trains-delayed-passenger-punches-pilot-after-flight-gets-delayed-at-delhi-airport/">उत्तर

भारत में धुंध का कहर, कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने से यात्री ने पायलट को मुक्का जड़ा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp