विवि : वाह कुलपति महोदय !
पिकेटों के निरीक्षण का काम बंद हो गया है
जैप और आइआरबी की कुल 18 बटालियन के जवानों को नक्सल प्रभावित इलाकों में बनाये गये 115 पिकेटों पर तैनात किया गया है. बटालियनों में कमांडेंट के नहीं होने से पिकेटों के निरीक्षण का काम बंद हो गया है. नियमानुसार, कमांडेंट को साल में एक बार हर पिकेट का निरीक्षण करना है और वहीं पर रात भी बितानी है. ताकि जवानों के अनुशासन और उनकी सुविधाओं व समस्याओं को समझा जा सके.पोस्टिंग के इंतजार में सात आईपीएस
हालात ऐसे हैं कि जिस राज्य में आईपीएस अफसरों की कमी की बात की जाती है, उसी राज्य में सात आईपीएस को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है. उनमें चंदन झा, अमित रेणु, आनंद प्रकाश, चंदन सिन्हा, अंबर लकड़ा, सुभाष चंद्र जाट और अनुरंजन किस्पोट्टा का नाम शामिल है.दो बैच के 8 में चार बन गए एसपी, चार को इंतजार
झारखंड में दो बैच के आठ आईपीएस हैं. वर्ष 2018 और 2019 बैच के चार-चार. 2018 बैच के मुकेश लुनायत, के विजय शंकर, मनोज स्वर्गीयारी को सात अप्रैल 2022 को सरकार ने एसपी के पद पर पोस्टिंग दी. लेकिन इसी बैच के हरविंदर सिंह अभी तक एएसपी के पद पर ही काम कर रहे हैं. इसी तरह वर्ष 2019 बैच के शुभांशु जैन को सरकार ने एसपी के पद पर पोस्टिंग दे दी है. जबकि उन्हीं के बैच के ऋषभ गर्ग, सुमित कुमार अग्रवाल और कपिल चौधरी अभी एएसपी ही हैं. सहज ही समझा जा सकता है, भारतीय पुलिस सेवा के इन अफसरों को कैसा महसूस हो रहा होगा. क्या इसकी परवाह उनके सीनियर आईएएस-आईपीएस को है?एसपी के 9 पद भी खाली
आईपीएस अफसर वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं. एएसपी-डीएसपी के पद पर काम कर रहे हैं और जिलों में एसपी का पद रिक्त है. सुनने में अटपटा लगता है. पर यह सच है. धनबाद में सिटी और ग्रामीण एसपी का पद, रांची के ग्रामीण एसपी का पद, सीएम की सुरक्षा अधिकारी के एसपी का पद, स्पेशल ब्रांच में एसपी का दो पद, एसपी ऑपरेशन, एसपी एससीआरबी और एसपी एसटीएफ के पद रिक्त हैं. इसे भी पढ़ें - अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-advocate-missing-for-petition-filed-for-cbi-probe-police-engaged-in-search/">अवैधखनन केस: CBI जांच के लिए दायर याचिका के पैरवीकार लापता, खोज में लगी पुलिस [wpse_comments_template]
Leave a Comment