: हिमंता विश्व सरमा को प्रशासन ने देवघर में रोका, पाकुड़ के गोपीनाथपुर जा रहे थे
लोहरदगा से लौटने के दौरान नेतरहाट घाटी में हुई हत्या
अभिषेक उरांव मूलत: विशुनपुर थाना क्षेत्र के टीटीही गांव का निवासी था,परंतु वह नेतरहाट में घर बनाकर रह रहा था. अभिषेक वर्तमान में साहेबगंज जिला में पुलिस जवान के पद पर पदस्थापित था. एक सप्ताह पूर्व ही वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. सोमवार को अभिषेक अपने घर से लोहरदगा जाने के लिए एक बाइक में सवार होकर निकला. लोहरदगा से लौटने के क्रम में बनारी में रूक कर साप्ताहिक हाट से खरीददारी कर वो नेतरहाट वापस लौट रहा था.इसी दौरान जोहनडेरा के समीप अपराधियों ने अभिषेक उरांव के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर पांच गोलियां मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना बताया गया था
वहीं अभिषेक उरांव की हत्या के मामले को में पुलिस ने सड़क दुर्घटना बताया था, परंतु जांच के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि घटना के समय नेतरहाट घाटी में लगभग पांच-छह राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई दी है.जिसके बाद पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करने लगी, तो घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ. शव में भी गोली लगने के निशान पाये गये. पुलिस जवान अभिषेक उरांव नेतरहाट में जमीन का कारोबार भी करता था. जमीन के कारोबार के दौरान अभिषेक ने ऐसे लोगों की जमीन को खोजकर निकाला था, जिसका किसी कारणवश पेपर में त्रुटि थी. जिसे वह ठीक करवाता था. साथ ही दूसरे व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए जमीन पर रैयत का दखल कराकर उसे बेचने का काम करता था.संभवत: घटना की मुख्य वजह जमीन विवाद हो सकता है.पुलिस हर पहलु की गहनता से छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें -हत्या">https://lagatar.in/the-family-of-a-murder-convict-will-get-compensation-after-five-years-of-his-death/">हत्याके विचाराधीन कैदी की मौत के पांच साल बाद परिजनों को मिलेगा मुआवजा, राशि स्वीकृत [wpse_comments_template]

Leave a Comment