Search

कौन है असली हिंदू, उद्धव ठाकरे के बयान पर राज ठाकरे ने हल्ला बोला, पीएम से Uniform Civil Code लागू करने की मांग

Pune : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आज पुणे में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर हल्ला बोला. जान लें कि अभी हाल ही में सीएम ठाकरे ने असली हिंदू होने को लेकर एक बयान दिया था. इस पर पलटवार करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि सीएम उद्धव का बयान काफी बचकाना है. वह (उद्धव) पूछते हैं कि कौन असली हिंदू है. इस पर मुझे हंसी आती है और यह पूछने का मन करता है कि आपकी कमीज ज्यादा सफेद या फिर मेरी. इसे भी पढ़ें : कुतुब">https://lagatar.in/decision-to-excavate-in-qutub-minar-complex-iconography-of-idols-visits-of-asi-officials-and-historian/">कुतुब

मीनार परिसर में खुदाई का निर्णय, मूर्तियों की Iconography होगी, इतिहासकार, ASI के अधिकारियों का दौरा

स्वास्थ्य कारणों से अयोध्या यात्रा स्थगित की गयी है

पुणे की जनसभा में राज ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा स्थगित करने की वजह की जानकारी दी. कहा कि स्वास्थ्य कारणों से अयोध्या यात्रा स्थगित की गयी है. राज ठाकरे ने अनुरोध किया कि इस बारे में कोई भी गलत जानकारी न फैलाई जाये. राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर के मुद्दे पर भी बात रखी.  कहा किमैं अभी भी अपनी मांग को लेकर अडिग हूं. मेरी मांग है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाये जायें. क्योंकि सिर्फ शोर का लेवल कम करना ही काफी नहीं है. अब समय है कि इन्हें पूरी तरह से हटाया जाये इस क्रम में राज ठाकरे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करता हूं. साथ ही उन्होंने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने की मांग की. इसे भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-to-leave-for-tokyo-tonight-to-attend-the-quad-summit/">प्रधानमंत्री

मोदी क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने आज रात टोक्यो रवाना होंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp