alt="फर्जी रसीद छपवा कर राम मंदिर के लिये चंदा मांगने वाली उषा आफले कौन है" width="600" height="400" /> उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के साथ उषा आफले की तस्वीर.. उषा आफले पर फर्जी बिल रसीद छपवाकर राम मंदिर निर्माण निधि की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करने का आरोप है...[/caption] जानकारी के मुताबिक, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति की ओर निधि कलेक्शन किया जा रहा है. इस दौरान समिति के पदाधिकारियों को पता चला कि बिलासपुर में एक महिला उषा आफले भी धन संग्रह कर रही हैं. आरोप है कि उषा समिति और मंदिर प्रबंधन से नहीं जुड़ी हैं. बावजूद इसके उन्होंने फर्जी रसीद छपवा ली और निधि संग्रह करना शुरू कर दिया. उसके रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कराये.
फर्जी रसीद छपवा कर राम मंदिर के लिये चंदा मांगने वाली उषा आफले कौन है?
Pankaj Chaturvedi राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए चन्दा जमा करना, कई लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गया है और देश के हर शहर-कस्बे में ऐसे लोग सक्रिय हैं. बिलासपुर में तो जो चेहरा सामने आया वह खुद को पत्रकार, समाज सेवक सब कुछ कहता रहा है. बिलासपुर छत्तीसगढ़ में उषा आफले नाम की एक महिला ने फर्जी बिल रसीद छपवाकर मंदिर निर्माण निधि की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करा ली. इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति की ओर से सिविल लाइंस थाने में FIR दर्ज कराई गई है. [caption id="attachment_20018" align="aligncenter" width="600"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/arnav-sis3.jpg"
alt="फर्जी रसीद छपवा कर राम मंदिर के लिये चंदा मांगने वाली उषा आफले कौन है" width="600" height="400" /> उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के साथ उषा आफले की तस्वीर.. उषा आफले पर फर्जी बिल रसीद छपवाकर राम मंदिर निर्माण निधि की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करने का आरोप है...[/caption] जानकारी के मुताबिक, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति की ओर निधि कलेक्शन किया जा रहा है. इस दौरान समिति के पदाधिकारियों को पता चला कि बिलासपुर में एक महिला उषा आफले भी धन संग्रह कर रही हैं. आरोप है कि उषा समिति और मंदिर प्रबंधन से नहीं जुड़ी हैं. बावजूद इसके उन्होंने फर्जी रसीद छपवा ली और निधि संग्रह करना शुरू कर दिया. उसके रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कराये.
alt="फर्जी रसीद छपवा कर राम मंदिर के लिये चंदा मांगने वाली उषा आफले कौन है" width="600" height="400" /> उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के साथ उषा आफले की तस्वीर.. उषा आफले पर फर्जी बिल रसीद छपवाकर राम मंदिर निर्माण निधि की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करने का आरोप है...[/caption] जानकारी के मुताबिक, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति की ओर निधि कलेक्शन किया जा रहा है. इस दौरान समिति के पदाधिकारियों को पता चला कि बिलासपुर में एक महिला उषा आफले भी धन संग्रह कर रही हैं. आरोप है कि उषा समिति और मंदिर प्रबंधन से नहीं जुड़ी हैं. बावजूद इसके उन्होंने फर्जी रसीद छपवा ली और निधि संग्रह करना शुरू कर दिया. उसके रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कराये.

Leave a Comment