नेशनल गेम्स : बोकारो के गोल्डी ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड मेडल, डीसी ने फोन कर दी बधाई
जानें कौन- कौन सिरप को लेकर जारी की चेतावनी
बच्चों की मौत के बाद डब्ल्यूएचओ कंपनी और भारत में नियामक प्राधिकरणों के साथ आगे जांच कर रहा है. ये सभी चार सिरप - प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन (Promethazine Oral Solution), कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप (Kofexmalin Baby Cough Syrup), मकॉफ बेबी कफ सिरप (Makoff Baby Cough Syrup)और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप (Magrip N Cold Syrup) भारत में हरियाणा स्थित मेडेन फार्मास्यूटिकल द्वारा बनाये गये हैं. डब्ल्यूएचओ ने मरीजों को नुक़सान पहुंचने से रोकने के लिए सभी देशों को इन उत्पादों की जांच करने और उन्हें हटाने की सलाह देता है.इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tsuisl-power-failure-in-many-areas-including-rajendra-nagar-of-sakchi/">जमशेदपुर"The four medicines are cough and cold syrups produced by Maiden Pharmaceuticals Limited, in India. WHO is conducting further investigation with the company and regulatory authorities in India"-@DrTedros">https://twitter.com/DrTedros?ref_src=twsrc%5Etfw">@DrTedros
">https://t.co/PceTWc836t">https://t.co/PceTWc836t
https://t.co/PceTWc836t
— World Health Organization (WHO) (@WHO) October">https://twitter.com/WHO/status/1577650046518104065?ref_src=twsrc%5Etfw">October
5, 2022
: साकची के राजेंद्र नगर समेत कई इलाकों में टीएसयूआईएसएल की बिजली गुल
इन दवाईयों में डाइथिलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की अनुचित मात्रा पायी गयी
अंग्रेजीअखबार द हिंदू के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि इन दवाओं की जांच के बाद इनमें डाइथिलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की अनुचित मात्रा पायी गयी है. जो इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है.गांबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने अस्पतालों को एक पेरासिटामोल सिरप का उपयोग बंद करने के लिए कहा था. जिससे उपयोग से 28 बच्चों की मौत हो गई थी. मरने वाले पांच महीने से चार साल के उम्र के बच्चे शामिल थे. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-50-lakh-extortion-sought-from-agrawal-brothers-haidernagar-market-closed-today-in-protest/">पलामू: अग्रवाल बंधु से एक बार फिर मांगी गयी 50 लाख की रंगदारी, विरोध में आज हैदरनगर बाजार बंद [wpse_comments_template]

Leave a Comment