Ranchi/ Dhanbad: धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में रहने वाला एक पति अपनी पत्नी को ही वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर कर रहा है. यह हम नहीं कह रहे. बल्कि यह आरोप खुद धनबाद की रहने वाली प्रिया (बदला हुआ नाम) ने अपने पति पर लगाया है. प्रिया ने अपने पति पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका पति वेश्यावृत्ति के धंधे से जुड़ा हुआ है. कई बार उसके पति ने उसे भी वेश्यावृत्ति के लिए न सिर्फ मजबूर किया, बल्कि मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की. युवती का आरोप है कि उसका पति उसे ब्लैकमेल करने के लिए सोशल मीडिया पर उसकी नग्न तस्वीरें और वीडियो डालने की धमकी देता था और वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करता है. उसका पति सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पहले जेल भी जा चुका है. सेक्स रैकेट में शामिल करने के लिए वह लड़कियों की प्रोफाइल तैयार करता है और कस्टमर को व्हाट्सएप के जरिए सम्पर्क करके लड़कियों की सप्लाई करने का धंधा करता है.
इसे भी पढ़ें -आत्महत्या">https://lagatar.in/allegation-of-the-relatives-of-lalji-yadav-who-committed-suicide-were-harassed-by-palamu-sp-dto/">आत्महत्या
करने वाले दरोगा लालजी यादव के परिजनों का आरोप, पलामू एसपी,डीटीओ प्रताड़ित करते थे https://www.youtube.com/watch?v=alqAw_fBIEk युवती ने खुद बनायी है वीडियो
प्रिया ने
लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
डॉट इन से संपर्क कर एक वीडियो भी दिया है. जिसमें उसका पति हाथ में चाकू लिए उसे मारने के लिए सामने आ रहा है और वह अपनी जान की भीख मांग रही है. मारपीट में युवती को गंभीर चोट भी आयी है.युवती के सिर और हाथ से खून निकलता हुआ भी वीडियो में दिख रहा है. युवक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. युवक ने कहा है कि पूर्व में वह सेक्स रैकेट चलाने का धंधा करता था. लेकिन अब वह इस काम से दूर है. पति पत्नी फिलहाल धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित वंडर सिटी अपार्टमेंट में रहते हैं.
इसे भी पढ़ें –केंद्रीय">https://lagatar.in/union-minister-nitin-gadkari-became-corona-positive-tweeted-information/">केंद्रीय
मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment